भारत आया इंटेक्स एक्वा क्वर्टी स्मार्टफोन
इंटेक्स मोबाइल ने अपना पहला टच एंड टाइप स्मार्टफोन एक्वा क्वर्टी भारत में लांच किया। इसकी कीमत 4,

नई दिल्ली। इंटेक्स मोबाइल ने अपना पहला टच एंड टाइप स्मार्टफोन एक्वा क्वर्टी भारत में लांच किया। इसकी कीमत 4,990 रुपये है।
हैंडसेट में टच सेंसिटीव स्क्रीन और यूजर फ्रेंडली टाइपिंग क्वर्ट इंटरफेस डाला गया है। डुअल सिम वाले इस डिवाइस में क्वर्टी कीपैड के साथ 3.5 इंच एचवीजीए 320 गुणा 480 पिक्सल डिसप्ले है। यह एंड्रायड 4.2.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम व 4जीबी का स्टोरेज है। इसका स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है तथा इसमें 1500 एमएएच बैटरी के साथ कनेक्टीविटी के लिए 3जी, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।