इंटेक्स लाया 3जी कनेक्टिविटी वाला 'इंटेक्स एक्वा 4एक्स' स्मार्टफोन
इंटेक्स ने अपने ग्राहकों को कम कीमत में भी 3जी नेटवर्क की सुविधा देते हुए नया स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी द्वारा 4 इंच डिस्प्ले वाले 'इंटेक्स एक्वा 4एक्स' स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा गया है जिसे ऑनलाइन स्टोर ईबे द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

नई दिल्ली। इंटेक्स ने अपने ग्राहकों को कम कीमत में भी 3जी नेटवर्क की सुविधा देते हुए नया स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी द्वारा 4 इंच डिस्प्ले वाले 'इंटेक्स एक्वा 4एक्स' स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा गया है जिसे ऑनलाइन स्टोर ईबे द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को केवल 2,999 रुपये के कीमत के साथ प्रस्तुत किया है। यह एक डुअल सिम व एंड्रायड स्मार्टफोन है जिसमें 4.2.2 जेली बीन का एंड्रायड वर्जन डाला गया है।
स्मार्टफोन में डुअल कोर प्रोसेसर, 512एमबी रैम, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश व 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस जैसी सभी कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस है यह स्मार्टफोन।
स्मार्टफोन में 1300 एमएएच की बैटरी डाली गई है जो आपको 3 घंटे तक का टॉकटाइम पॉवर बैकअप दे सकती है। यह स्मार्टफोन काले रंग के मॉडल के साथ इस समय ऑनलाइन स्टोर ईबे पर बिक्री के लिए मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।