Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हुआवे Enjoy 7 Plus स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबर, 4000 एमएएच बैटरी से है लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 10:00 AM (IST)

    टिप्सटर ने दावा किया है कि इस फोन को चीन की ई-सर्फिंग साइट पर देखा गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है

    हुआवे Enjoy 7 Plus स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबर, 4000 एमएएच बैटरी से है लैस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपना नया हैंडसेट Enjoy 7 Plus स्थानीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 1,599 चीनी युआन यानि करीब 14,990 रुपये है। यह जानकारी टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने दी है। टिप्सटर ने दावा किया है कि इस फोन को चीन की ई-सर्फिंग साइट पर देखा गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। लीक्स के मुताबिक, पावर और वॉल्यूम बटन फोन में दायीं तरफ दिया गया है। वहीं, नीचे की ओर दो स्पीकर और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। साथ ही इसमें फिजिकल बटन नहीं दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिप्सटर के मुताबिक, Enjoy 7 Plus में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह फोन स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    हुआवे Enjoy 7 Plus की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही इस फोन को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर सकती है। हुआवे टर्मिनल के ब्रांड हॉनर ने हाल ही में यूरोप में हॉनर 6सी और हॉनर 8 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।

    यह भी पढ़ें,

    जोपो Color X 5.5 स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    Lephone W7 स्मार्टफोन 4G VoLTE स्मार्टफोन महज 4,599 रुपये में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स

    Ziox QUIQ Flash 4G स्मार्टफोन मात्र 4444 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स