Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ziox QUIQ Flash 4G स्मार्टफोन मात्र 4444 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 07:30 PM (IST)

    यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉपक्लूज पर 4,444 रुपये में उपलब्ध है

    Ziox QUIQ Flash 4G स्मार्टफोन मात्र 4444 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Ziox मोबाइल्स ने अपना नया फोन QUIQ Flash 4G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसका VoLTE/ ViLTE सपोर्ट है। इसमें 21 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉपक्लूज पर 4,444 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन दो कलर वेरिएंट शैंपेन गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के फीचर्स निम्नलिखित हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ziox QUIQ Flash 4G के फीचर्स:

    यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर आशी ड्रैगनटेल टफ ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2450 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें,

    कूलपैड Cool 1 ड्यूल का 3 जीबी रैम वेरिएंट 10,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध

    Intex मात्र 6999 रुपये में लाया Elyt-e1 स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में

    6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor 8 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत