Lephone W7 स्मार्टफोन 4G VoLTE स्मार्टफोन महज 4,599 रुपये में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स
इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि लेफोन W7 फोन 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और 4जी VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेफोन ने सोमवार को अपने W7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को 4,599 रुपये कीमत के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि लेफोन W7 फोन 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और 4जी VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। ड्यूल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन 360 कस्टम रोम पर चलता है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो आधारित है। इसमें ड्यूल अकाउंट सपोर्ट, 360 सिक्योरिटी जैसे कई दूसरे फीचर भी शामिल हैं।
डिस्प्ले:
लेफोन W7 फोन में 5 इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 1 GB रैम दी गई है।
कैमरा:
इस फोन के कैमरे कि अगर बात करे तो इसमें LED फ्लैश के साथ 5 MP का रियर कैमरा है, जबकि 2 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE के अलावा वाई-फाई, GPS/A-GPS, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो जैसे फीचर मौजूद हैं। सेंसर की बात करें तो इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट:
यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकड़ी, मैथिली, मणीपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलगू और उर्दू शामिल हैं।
यह भी पढ़ें,
शाओमी Mi 6 स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानें इससे जुड़ी सभी बातें
वोडाफोन ने रिलायंस जियो के समर सरप्राइज ऑफर की ट्राई से की शिकायत
सैमसंग Galaxy C7 Pro भारत में बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहा 8550 रुपये तक का ऑफर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।