Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्काटेल ने लांच किया 5,000 रुपये से कम का 4जी एंड्रायड स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 04:00 PM (IST)

    अल्टाकेल ने अपना नया 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पिक्सी 4 (5) भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। अल्टाकेल ने अपना नया 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पिक्सी 4 (5) भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है। अल्काटेल पिक्सी 4 (5) स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर 20 सितंबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। यह फोन मेटल सिल्वर, मेटल गोल्ड, वोल्कैनो ब्लैक और शार्प ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की, अल्काटेल पिक्सी 4 (5) में 5 इंच का (854×480 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन में 1.0 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एमटीके6735एम प्रोसेसर है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    बात करें कैमरे की तो पिक्सी 4 (5) स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है| कैमरे में वीडियो जूम, एचडीआर, पैनोरमा, फोटो एडिटर, फोटो लाइव फिल्टर, फेस डिटेक्शन, जियो टैग और वीडियो स्टेबिलाइजेशन फीचर हैं। डुअल सिम सपोर्ट वाला अल्काटेल पिक्सी 4 (5) स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी।

    यह भी पढ़े,

    महज 6990 रुपये में लांच हुआ पैनासोनिक का 4जी पी77 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

    लेनोवो जेड2 प्लस 6 जीबी रैम के साथ भारत में लांच, जानें कीमत व अन्य स्पेसिफिकेशन्स

    लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन में है 4070 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, जानें कीमत