Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो जेड2 प्लस 6 जीबी रैम के साथ भारत में लांच, जानें कीमत व अन्य स्पेसिफिकेशन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 05:15 PM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन जेड2 प्लस लांच कर दिया है। लेनोवो जेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन जेड2 प्लस लांच कर दिया है। लेनोवो जेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी। यह हैडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर मिलेगा। इसकी बिक्री 25 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी। लेनोवो का यह फ्लैगशिप फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की तो लेनोवो जेड2 प्लस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस फ़ोन में आपको रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प मिलेगा। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। 17,999 रुपये में ग्राहकों को 3 जीबी रैम मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

    कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    यह भी पढ़े,

    लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन में है 4070 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, जानें कीमत

    शाओमी एमआई एयर प्यूरीफायर 2 आज होगा लांच

    लावा X28 4जी वीओएलटीई बजट स्मार्टफोन 12 भारतीय भाषों के साथ हुआ लांच