Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन में है 4070 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 07:00 PM (IST)

    चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको ने बुधवार को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ले प्रो 3 लांच कर दिया। फिलहाल ये स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध नहीं है

    चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको ने बुधवार को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ले प्रो 3 लांच कर दिया। फिलहाल ये स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध नहीं है| अभी इसे केवल चीन में लांच किया गया है| जो ग्राहक यह फोन लेना चाहते हैं, वह अगले हफ्ते होने वाली पहली फ्लैश सेल के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में लांच किया गया है। 4 जीबी रैम/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) है। कंपनी ने मशहूर चीनी फिल्म निर्माता झांग यीमॉ के नाम से भी दो एडिशन भी लांच किए। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज झांग यीमॉ एडिशन की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,100 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,100 रुपये) होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैम और स्टोरेज में फर्क के अलावा सभी वेरिएंट के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। पिछली जेनरेशन के लेईको फ्लैगशिप की तरह ही ले प्रो 3 में भी 3.5 एमएम हेडफोन जैक की जगह एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ एक हेडफोन अडेप्टर मिलेगा। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर। फोन में 5.50 इंच (1080x1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन टचस्क्रीन है| फोन में 4 जीबी रैम है। इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे एक्सपैंड नहीं किया जा सकता|

    लेईको ले प्रो 3 में एक एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसेक ऊपर लेईईको यूआई 5.8 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने का काम करेगी 4070 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी। यह स्मार्टफोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी एमआई एयर प्यूरीफायर 2 आज होगा लांच

    लावा X28 4जी वीओएलटीई बजट स्मार्टफोन 12 भारतीय भाषों के साथ हुआ लांच

    नोकिया 216 डुअल सिम फीचर फोन फ्रंट फेसिंग फ्लैश के साथ लांच, कीमत 2495 रुपये