Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर जल्द शेयर कर पाएंगे किसी भी फॉर्मेट की फाइल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 06:17 PM (IST)

    व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है जिसके तहत किसी भी फाइल फॉर्मेट को सेंड किया जा सकेगा

    व्हाट्सएप पर जल्द शेयर कर पाएंगे किसी भी फॉर्मेट की फाइल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ हर फॉर्मेंट की फाइल को शेयर कर पाएंगे। इसे ग्रुप में भी सेंड किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि यह व्हाट्सएप में एक बड़ा बदलाव होगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स पीडीएफ, वर्ड, स्प्रेडशीट्स और स्लाइड्स जैसी फाइल को ग्रुप्स और अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप फिलहाल इस फीचर को टेस्ट कर रहा है। इस फीचर को कब तक जारी किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अभी व्हाट्सएप के iOS वर्जन पर 128 एमबी, एंड्रायड वर्जन पर 100 एमबी और व्हाट्सएप वेब पर 64 एमबी तक की फाइल को शेयर कर सकते हैं।

    थर्ड पार्टी एप के जरिए करें फाइल ट्रांसफर:

    वहीं, आपको बता दें कि यूजर्स थर्ड पार्टी एप के जरिए भी व्हाट्सएप पर .pdf और .doc फाइलें सेंड कर सकते हैं। अब SendAnyFile एप के जरिए किसी भी फॉर्मेट की फाइल को भेजा जा सकेगा। यह एप Android पर उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से SendAnyFile एप को डाउनलोड करना है।

    Image result

    SendAnyFile एप से फाइल सेंड करने के लिए अपनाएं ये दो तरीके:

    1. पहला तरीका यह है कि आप फाइनल मैनेजर पर जाएं। यहां से अपनी फाइल को SendAnyFile पर सेंड करें। यह एप फाइल को प्रोसेस करेगा और फिर आप व्हाट्सएप पर किसी को भी भेज सकते हैं।

    2. दूसरा तरीका यह है कि ‘SendAnyFile’ पर जाकर उस फाइल को चुना जाए जिसे प्रोसेस करना है। फाइल .doc के रूप में लिस्टेड हो जाएगी, जिसे व्हाट्सएप पर भेजा जा सकेगा।

    ह रहेगा फाइल रिसीव करने का तरीका:

    यदि आपको किसी ने SendAnyFile एप का उपयोग कर फाइल भेजी है तो आप इस एप के जरिए फाइल ओपन कर सकते हैंं। फाइल एसडी कार्ड फोल्डर में सेव हो जाएगी। SendAnyFile एप बनाने वालों का दावा है कि इसका उपयोग कर यूजर सभी इमेज फॉर्मेट के अलावा .zip, .rar, .avi फाइलें भी भेज सकेंगे। इस एप को न केवल व्हाट्सएप, बल्कि Facebook मैसेंजर, Hike और अन्य चैटिंग एप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    व्हाट्सएप सहित सारे मैसेजिंग एप एक ही विंडो में रहेंगे, काम का है यह टूल

    अपने सिंगल कैमरा स्मार्टफोन में कैसे दें bokeh इफैक्ट, जानिए

    स्मार्टफोन से डिलीट हो गई हैं फोटोज, ऐसे चुटकियों में करें रिकवर
     

    comedy show banner
    comedy show banner