Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप ला रहा ये दो नए अपडेट, नंबर बदलते ही मिलेगी Contact डिटेल्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 07:00 PM (IST)

    इनमें से एक अपडेट ऐसी होगी जो व्हाट्सएप पर आपका नंबर बदलते ही आपके सभी कन्टेक्ट्स को नोटिफिकेशन भेजेगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    व्हाट्सएप ला रहा ये दो नए अपडेट, नंबर बदलते ही मिलेगी Contact डिटेल्स

    नई दिल्ली (नई दुनिया)। मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नई अपडेट्स लाता रहता है। इस बार फिर यह एप दो अपडेट लेकर आ रहा है। इनमें से एक अपडेट ऐसी होगी जो व्हाट्सएप पर आपका नंबर बदलते ही आपके सभी कन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन भेजेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों के अनुसार फिलहाल यह अपडेट जारी नहीं हुए हैं लेकिन टेक वेबसाइट्स की खबरों की मानें ने अगले अपडेट में दो नए फीचर आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक अपडेट ऐसा होगा जो आपकी सभी कॉन्टैक्ट्स को आपके द्वारा बदले गए नंबर का नोटिफिकेशन भेजेगा।

    हालांकि, इसमें आपके पास यह ऑप्शन होगा कि आप किसे अपने बदले हुए नंबर की जानकारी देना चाहते हैं और किसे नहीं। इसके अलावा एक अन्य अपडेट में यूजर द्वारा डाउनलोड किए गए फोटो और वीडियो पहले के मुकाबले कम जगह घेरेंगे, इसके चलते फोन में कम स्पेस यूज होगा। इसके पहले ऐप में स्पेस को लेकर कस्टमाइज करने का ऑप्शन दिया गया था।

    यह भी पढ़ें:

    मोबाइल एप से आसानी से होगा आधार वैरिफिकेशन, परेशानी हुई खत्म

    इस एप की मदद से सुन पाएंगे दूसरे फोन की Secret बातें, ये है ट्रिक

    ये जेस्चर एप्स आपके फोन के हर काम को बना देगी और भी आसान