Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप की मदद से सुन पाएंगे दूसरे फोन की Secret बातें, ये है ट्रिक

    किसी और के फोन पर आ रही कॉल्स और उनकी बातें सुननी की शरारत क्या आपके दिमाग में आई है? जानें कैसे कर सकते हैं यह काम और कैसे इससे बचा जाए

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 16 Oct 2017 09:00 AM (IST)
    इस एप की मदद से सुन पाएंगे दूसरे फोन की Secret बातें, ये है ट्रिक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी जितनी आसान की है, उतनी ही भूमिका एप्स की भी है। लेकिन कुछ एप्स ऐसी भी हैं जिससे यूजर्स कई मजेदार काम भी कर सकते हैं। ऐसी ही एक मजेदार एप है जिससे यूजर्स दूसरे के फोन पर हो रही बातें सुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे सुने दूसरे फोन पर हो रही बातें:

    इसके लिए यूजर्स को TickleMyPhone एप को इंस्टॉल करना होगा। इसके लिए कुछ देर के लिए आपको उस स्मार्टफोन की जरुरत होगी जिसकी बातें आपको सुननी है।

    करना होगा एसएमएस:

    • सबसे पहले आपको दूसरे फोन में भी यह एप डाउनलोड करनी होगी।
    • इसके बाद किसी दूसरे के मोबाइल की बातें सुनने के लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा।
    • एसएमएस करने के बाद दूसरे नंबर पर जो कॉल आएंगी वो आप सुन पाएंगे।
    • अगर आपका फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है तो फिर से एसएमएस करना होगा।
    • आपको बता दें, एसएमएस जाने पर उस फोन पर रिंग नहीं जाती। इससे दूसरे को पता नहीं चलता की कॉल आया है।

    आपको बता दें, इस एप का साइज 4MB है। यानि की यह एप आपके फोन में ज्यादा जगह नहीं लेगी। इसे एंड्रॉयड 2.1 पर इंस्टॉल किया जा सकता है। प्ले स्टोर पर इसके मिक्स्ड रिव्यू दिए गए हैं। इस एप के फ्री और पेड दोनों वर्जन उपलब्ध है। पेड वर्जन की कीमत 122 रुपये है।

    कैसे रहें ऐसी एप्स से सावधान:

    जाहिर है कोई भी अपनी निजी बातें किसी से शेयर करना पसंद नहीं करता। इस तरह की एप्स का अगर दुरुपयोग किया जाए तो यह काफी खतरनाक भी साबित हो सकती हैं। इसलिए आपका सावधान रहना बेहद जरुरी है।

    ध्यान रखें ये बातें:

    • फोन पर पासवर्ड डाल के रखें और इसे समय-समय पर बदलते रहें। ताकि अगर किसी को पासवर्ड पता भी चल जाए तो वो गलत उपयोग ना कर सके।
    • फोन को हमेशा साथ रखें। किसी दोस्त या जानने वाले को फोन देंगें तो कहीं आपके साथ शरारत न हो बैठे।
    • अगर आपको कोई एप ऐसी दिखती है जो शायद अापने डाउनलोड नहीं की तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
    • फोन को चेक करते रहें की कोई नया आइकॉन तो नहीं दिख रहा।

    इन बातों का ध्यान रख कर आप अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    क्या आपके स्मार्टफोन में हैं ये 10 खतरनाक वायरस एप्स, तुरंत करें डिलीट

    व्हाट्सएप पर आपकी हर एक्टिविटी को किया जा सकता है ट्रैक, जानें कैसे

    WhatsApp बिजनेस एप डाउनलोड के लिए उपलब्ध, जानें कैसे करें इंस्टॉल