Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपके स्मार्टफोन में हैं ये 10 खतरनाक वायरस एप्स, तुरंत करें डिलीट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Oct 2017 10:37 AM (IST)

    पोस्ट में दी गई लिस्ट में से अगर आपके फोन में भी कोई एप हैं तो उसे अनइंस्टाल कर दें। इन एप्स में है वायरस

    क्या आपके स्मार्टफोन में हैं ये 10 खतरनाक वायरस एप्स, तुरंत करें डिलीट

    नई दिल्ली(जेएनएन)। मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Appthority ने इंटरप्राइस मोबाइल सिक्यूरिटी प्लस रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताई गई लिस्ट में 10 एप्स के बारे में बताया गया है। ये वो एप्स हैं जो दुनियाभर में ब्लैकलिस्टेड है। असल में ये एप्स नहीं वायरस है। इन एप्स से डाटा लीक, डाटा स्टोरेज और सिक्योरिटी पॉलिसी का पालन ना करने की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने हटाए थे ये 20 एप्स
    रैनसमवेयर वायरस अटैक के बाद गूगल ने भी इन एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था। इसी के साथ एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह सलाह दी गई थी की अगर उनके फोन्स में वो एप्स मौजूद है तो उन्हें डिलीट कर दें। गूगल ने कहा था की इन एप्स के जरिए स्मार्टफोन में वायरस अटैक भी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन एप्स में कुछ लूपहोल्स थे। इनकी मदद से हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन तक पहुंच उसे हैक कर सकते थे। इसी के साथ गूगल की सिक्योरिटी कंपनी ने Dubbed Judy नाम की एप्स में मालवेयर ढूंढा था। प्ले स्टोर से हटाई गई ये एप्स पॉपुलर थी। इनमें में से कई एप्स ऐसी भी थी जिन्हें 5 मिलियन बार तक डाउनलोड किया जा चुका था।

    ये थी वो एप्स:

    • एंड्रॉयड सिस्टम थीम: इस एप में मालवेयर डिटेक्ट हुआ था।
    • बॉयफ्रेंड ट्रैकर: इसमें फोन के IMEI नंबर और डाटा को हैकर्स को सेंड करने वाला वायरस पाया गया था।
    • चिकन पजल: इसमें लोकेशन ट्रैक करने वाला वायरस मिला था।
    • डिवाइस अलाइव: इस एप में भी वायरस डिटेक्ट हुआ था।
    • Ggz वर्जन: इसमें मालवेयर डिटेक्ट किया गया था।
    • पूट डिबग: इसमें मालवेयर डिटेक्ट हुआ था।
    • स्टार वॉर: इसमें मालवेयर डिटेक्ट हुआ था।
    • वाइल्ड क्रोकोडाइल सिम्युलेटर: इसमें मालवेयर डिटेक्ट हुआ था।
    • वेयर इज माय ड्रोइड प्रो: इसमें मालवेयर डिटेक्ट हुआ था।
    • वेदर: इसमें मालवेयर डिटेक्ट किया गया था।

     यह भी पढ़ें:

    14 अक्टूबर से एक बार फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट दिवाली सेल 2017

    राहत और बचाव कार्यों में सशक्त संचार तंत्र पर ट्राई ने मांगे सुझाव

    आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने का आसान तरीका पेश करेगी सरकार