Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर ट्वीट करना होगा अब और आसान, कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने की शुरू हुई टेस्टिंग

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Sep 2017 12:42 PM (IST)

    ट्विटर अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर करने की ओर कार्य कर रहा है। इसके लिए टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है।

    ट्विटर पर ट्वीट करना होगा अब और आसान, कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने की शुरू हुई टेस्टिंग

    नई दिल्ली(जेएनएन)। ट्विटर पर अब आपको अपने मन की बात लिखने के लिए खुद को कम शब्दों में समझाने की जरुरत नहीं होगी। इसके अंतर्गत पोस्ट के लिए कैरेक्टर साइज बढ़ाने का फैसला ले लिया है। इसके लिए ट्विटर ने टेस्टिंग शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर में अब तक 140 अक्षरों की सीमा है। इसे 140 से 280 तक करने की टेस्टिंग की जा रही है। इस बारे में कंपनी ने ट्वीट किया- 'क्या आपके ट्वीट 140 कैरेक्टर में फिट नहीं होते। हम छोटे ग्रुप के साथ कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। कैरेक्टर लिमिट 280 कर रहे हैं।'

    इसी के साथ ट्विटर ने एक ब्लॉग भी पोस्ट किया है। इस ब्लॉग में कंपनी ने उदाहरण के जरिए सीमा बढ़ाने की वजह बताने की कोशिश की है। ब्लॉग में कहा गया है की जापानी, चीनी और कोरियाई भाषाओं में एक कैरेक्टर में दोगुनी जानकारी दी जा सकती है। लेकिन अंग्रेजी और उसके जैसी अन्य भाषाओं में ऐसा नहीं है।


    इसे कंपनी ने डायग्राम के जरिए बताया है। जापानी भाषा में अधिकतर ट्वीट 15 कैरेक्टर में होते हैं। वहीं, अंग्रेजी भाषा में 34 कैरेक्टर में अधिकतर ट्वीट होते हैं। इसलिए अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी होती है।

    ब्लॉग के मुताबिक, 'हम चाहते हैं कि दुनिया भर में हर व्यक्ति खुद को ट्विटर पर आसानी से अभिव्यक्त कर सके। इसलिए हम कुछ नया कर रहे हैं। इसलिए हम इसकी लिमिट बढ़ाकर 280 कर रहे हैं। हालांकि, यह अभी कुछ ग्रुप में ही मौजूद है। हम इसे सभी के लिए लॉन्च करने से पहले छोटे ग्रुप में शुरू करना चाहते हैं। हम डाटा इकट्ठा करेंगे और लोगों के फीडबैक लेंगे।'
     

    यह भी पढ़ें:

    क्या होते हैं मॉड्यूलर स्मार्टफोन, बाजार में उपलब्ध हैं ये ऑप्शन

    IUC चार्ज में कटौती का क्या मतलब? जानें मन में आने वाले हर सवाल का जवाब

    15000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये टॉप 5 VoLTE स्मार्टफोन्स