Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Selfie का जमाना हुआ पुराना, अब Emoji में ऐसे बदल पाएंगे अपना चेहरा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 05:35 PM (IST)

    यूजर अपनी सेल्फी को इमोजी में बदल कर चैटिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप का नाम MeMoji है

    Selfie का जमाना हुआ पुराना, अब Emoji में ऐसे बदल पाएंगे अपना चेहरा

    नई दिल्ली। वैसे तो सेल्फी का चलन आज भी काफी है लेकिन कई यूजर्स ऐसे होंगे, जिन्हें सेल्फी लेना अब बोर लगता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आज जिस एप के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपके लिए सही साबित होगी। आपको बता दें कि यह एप आपके फोटो लेने के अनुभव को एक अलग ही अनुभव प्रदान करेगी। हम सभी चैटिंग के दौरान अलग-अलग इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी अपने चेहरे को इमोजी में बदला है? अगर नहीं, तो ये एप आपके बेहद काम की है। आप अपनी सेल्फी को इन इमोजी में बदल कर चैटिंग के दौरान उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप का नाम MeMoji है। इस एप से एडिट की गयी फोटो को GIF, फोटो  और वीडियो के तौर पर सेव किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें इस्तेमाल?

    1. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एप केवल iOS में उपलब्ध है।

    2. इसके लिए यूजर को सबसे पहले एप्पल एप स्टोर पर जाना होगा। इसमें Memoji नाम की एप को सर्च करें।

    3. एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद इस एप को ओपन करें।

    4. यहां आपसे कुछ परमीशन मांगी जाएगी, उन्हें OK कर दें।

    5. इसके बाद आप अपनी एक फोटो क्लिक करें।

    6. फोटो खींचने के बाद नीचे की तरफ Use Photo का ऑप्शन आ रहा होगा, उसपर क्लिक करें।

    7. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इसमें नीचे इमोजी दी गई होंगी।

    8. आप जिस भी इमोजी को सेलेक्ट करना चाहते हैं उसपर टैप कर दें।

    9. इसके बाद आप अपनी मनपसंद इमोजी के साथ अपनी फोटो को पोस्ट कर सकते हैं।

    10. इसे फोटो, वीडियो और इमेज के तौर पर लेने के लिए ऊपर की तरफ साइड में दिए गए Arrow बटन पर टैप करें।

    11. यहां आपको तीनों ऑप्शन मिल जाएंगे। आप जिस भी फॉर्मेट में चाहें, इसे सेव कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    स्नैपचैट ने पेश किया नया सर्च फीचर, अब सोशल मीडिया पर देखें किसी की भी Personal Story

    गूगल प्ले स्टोर यूजर्स को हर हफ्ते फ्री देगा एक Paid App

    कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च की 811 जीरो बैलेंस एप, घर बैठे खोलिए अपना अकाउंट