Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च की 811 जीरो बैलेंस एप, घर बैठे खोलिए अपना अकाउंट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 07:30 PM (IST)

    कोटक महिंद्रा बैंक ने आज अपनी नयी 811 बैंकिंग एप लांच की है| बैंक के अनुसार- कस्टमर 811 बैंकिंग एप की मदद से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोल पाएंगे|

    कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च की 811 जीरो बैलेंस एप, घर बैठे खोलिए अपना अकाउंट

    नई दिल्ली| कोटक महिंद्रा बैंक ने आज अपनी नयी 811 बैंकिंग एप लांच की है| इस एप को लाने के पीछे का लक्ष्य 18 महीनों में कस्टमर बेस को दोगुना करना है| बैंक के अनुसार- कस्टमर 811 बैंकिंग एप की मदद से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोल पाएंगे| 811 अकाउंट खोलने के लिए मात्र आधार और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी| सेविंग डिपाजिट पर कस्टमर्स को अकाउंट पर 6 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट प्राप्त होगा| 811 का यह नया प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा से प्रेरित है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरो बैलेंस पर खुलेगा खाता : 811 स्कीम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जीरो बैंलेंस पर अपना खाता खुलवा सकता है। इस खाते को पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए मोबाइल ऐप के माध्यम से कहीं से भी खुलवाया जा सकता है। आधार नंबर आधारित वन टाईम पासवर्ड के आधार पर खाता खोलने वाला कोटक महिंद्रा पहला बैंक बन जाएगा। साथ ही खाते के बैलेंस पर खाताधारकों को 6 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा। उदय कोटक ने किसी भी अधिग्रहण की बात को नकारते हुए कहा कि बैंक के खाताधारकों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। गौरतलब है कि लंबे समय से कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से किसी बैंक का अधिग्रहण के कयास लगाए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़े,

    जियो प्राइम vs एयरटेल: जानें कौन सा प्लान ग्राहकों को दे रहा ज्यादा फायदा

    BSNL फिर लाया धमाकेदार ऑफर, अब तीन महीने तक ले अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा

    फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये से भी कम में खरीदें आईफोन, जानें क्या है ऑफर