Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले स्टोर यूजर्स को हर हफ्ते फ्री देगा एक Paid App

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 12:01 PM (IST)

    गूगल ने प्ले स्टोर को एक नए सेक्शन के साथ अपडेट किया है। इसके तहत हर हफ्ते एक पेड एप यूजर को बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी

    गूगल प्ले स्टोर यूजर्स को हर हफ्ते फ्री देगा एक Paid App

    नई दिल्ली। एंड्रायड यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, गूगल एंड्रायड यूजर्स को अब हर हफ्ते एक पेड एप फ्री देगा, जिसे यूजर्स डाउनलोड कर पाएंगे। गूगल ने प्ले स्टोर को एक नए सेक्शन के साथ अपडेट किया है। इसके तहत हर हफ्ते एक पेड एप यूजर को बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। हालांकि, यह एप केवल एक हफ्ते तक ही काम करेगी। गूगल प्ले स्टोर में पहले से ही फ्री सेक्शन कार्ड वार्स है, जो कार्टून नेटवर्क के टाइम फ्रैंचाइजी पर आधारित गेम है। इसकी कीमत 2.99 डॉलर है। लेकिन इसे बिना किसी शुल्क दिए डाउनलोड किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि गूगल ने इससे पहले 2015 में भी फ्री वीकली एप का प्रमोशन किया था। लेकिन कंपनी कुछ जगहों पर मात खा गई। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार यह प्रोग्राम अच्छे से चल जाएगा। फिलहाल गूगल केवल डेवलपर्स को पेड एप्स मुफ्त में उपलब्ध कराने की अनुमति देता है। कंपनी ने बताया है कि इस साल प्ले स्टोर एडिटोरियल पेज पर क्युरेटेड गेम्स को भी चलाएगा।

    यह भी पढ़े,

    कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च की 811 जीरो बैलेंस एप, घर बैठे खोलिए अपना अकाउंट 

    एप स्टोर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया यह एप, हर दिन 158 मिलियन लोग करते हैं इस्तेमाल

    आया Truecaller का नया अवतार, यूजर्स को मिलेंगे ये 4 नए शानदार फीचर्स