Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप स्टोर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया यह एप, हर दिन 158 मिलियन लोग करते हैं इस्तेमाल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 04:47 PM (IST)

    स्नैपचैट के मुताबिक, हर दिन करीब 158 मिलियन लोग स्नैपचैट का इस्तेमाल करते है। साथ ही हर रोज 2.5 बिलियन स्नैप्स शेयर किए जाते हैं

    एप स्टोर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया यह एप, हर दिन 158 मिलियन लोग करते हैं इस्तेमाल

    नई दिल्ली। पिछले हफ्ते स्नैपचैट के स्टॉक प्राइस कुछ कम रहे, लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस एप स्टोर में स्नैपचैट सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला एप है। फोर्ब्स मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्नैपचैट ने सर्च और रिजल्ट के मामले में सभी कॉम्पटीटर्स को पीछे छोड़ दिया है। इस एप को यूजर्स ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। स्नैपचैट के मुताबिक, हर दिन करीब 158 मिलियन लोग स्नैपचैट का इस्तेमाल करते है। साथ ही हर रोज 2.5 बिलियन स्नैप्स शेयर किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि स्नैपचेट की पेरेंट कंपनी स्नैप इंक इसी महीने सार्वजनिक क्षेत्र में आई है। 2012 में शुरू हुई इस नई कंपनी को पिछले साल 515 मिलियन डॉलर का घाटा उठाना पड़ा। वहीं, इस रेस में इंस्टाग्राम दूसरे नंबर पर रही। जबकि फेसबुक मोबाइल एप ने तीसरा स्थान हासिल किया। उधर, यूट्यूब को चौथा स्थान मिला। स्टार्टअप किक को पांचवा स्थान मिला। रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को छठवां स्थान मिला।

    जानें क्या है स्नैपचैट?

    स्नैपचैट एक फन मैसेजिंग एप्लिकेशन है, जिस पर आप अपनी कहानी, अपनी तस्वीरें दोस्तों व परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं। इस एप में आप तस्वीरें और वीडियो ले सकते हैं, उनमें कैप्शन या डूडल जोड़ सकते हैं और इसे किसी दोस्त के साथ साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी यादों को स्टोरी (कहानी) के रूप में भी किसी एक दोस्त या सभी के साथ साझा कर सकते हैं। स्नैपचैट पर फ्रेंड्स मैसेज देखने के अलावा अधिकतम 10 सेकेंड के लिए स्नैपचैटस्पीक में 'स्नैप्स' कर सकते हैं और इसके बाद यह गायब हो जाता है।

    यह भी पढ़े,

    आया Truecaller का नया अवतार, यूजर्स को मिलेंगे ये 4 नए शानदार फीचर्स

    Truecaller ने एयरटेल से मिलया हाथ, अब फीचर फोन में भी काम करेगा कॉलर ID

    Truecaller से कर सकेंगे गूगल डुओ के जरिए वीडियो कॉल