Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 5 बेस्ट लॉन्चर एप देंगे आपके स्मार्टफोन को नया लुक

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 09:40 AM (IST)

    गूगल प्ले स्टोर से इन लॉन्चर को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ लॉन्चर की जानकारी दे रहे हैं

    Hero Image
    ये 5 बेस्ट लॉन्चर एप देंगे आपके स्मार्टफोन को नया लुक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। हमारे स्मार्टफोन में मौजूद UI (यूजर इंटरफेस) डिजाइन से कई बार हम बोर चुके होते है। स्मार्टफोन को नया लुक देने के लिए आप लॉन्चर की मदद ले सकते है। आप लॉन्चर एप की मदद से अपने स्मार्टफोन को एक नया लुक दे सकते हैं। इनके माध्यम से न सिर्फ वॉलपेर और मेन्यू का स्टाइल बदलेगा बल्कि आप फोल्ड स्टाइल और होम स्क्रीन तक को कस्टमाइज कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से इन लॉन्चर को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ लॉन्चर की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Z Launcher Beta

    यह एप आपके फोन को विंडोज स्मार्टफोन का लुक देगा। इसमें हैंडराइटिंग रिकग्निशन मौजूद है जिसकी मदद से आपको केवल अपनी होम स्क्रीन पर अल्फाबेट लिखना है जिसके बाद उससे शुरू होने वाले सभी एप्स आपको होम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

    z launcher beta

    2. Solo Launcher

    इस लॉन्चर को कम स्टोरेज के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें हजारों थीम और वॉलपेपर मुफ्त में उपलब्ध है। इस एप में बैटरी सेवर का भी विकल्प दिया गया है। यह लॉन्चर आपके द्वारा अधिक उपयोग किए जाने वाले एप्स को ऑटोमेटिकली होम स्क्रीन पर मैनेज करता है।

    3. Yahoo Active

    याहू एक्टिव लॉन्चर आपके फोन के होम स्क्रीन को बिल्कुल नया लुक देगा। इस लॉन्चर की मदद से आपको बैटरी सेवर, अपकमिंग इवेंट की भी जानकारी मिलेगी। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

    Yahoo-Aviate-launcher

    4. Smart Launcher 3

    इसमें आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर दिनांक और समय के अलावा कुल 6 आईकॉन दिखाई देंगे। जिनमें कैमरा, फोटो, म्यूजिक, फोन और ब्राउजर शामिल है। इसमें आप आसानी से किसी भी एप को सर्च कर सकते हैं। इस लॉन्चर के जरिए आप अपने स्मार्टफोन में वॉलपेपर, थीम, फॉन्ट और यूआई को बदल सकते हैं।

    5. Action Launcher: Pixel Edition

    एक्शन लॉन्चर एंड्रायड स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें फोल्डर्स की अपनी विशेष स्टाइल भी है। इस लॉन्चर के जरिए आप अपने स्मार्टफोन में वॉलपेपर, थीम, फॉन्ट और यूआई को बदल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    अब आपका आधार कार्ड होगा आपकी जेब में, mAadhaar एप हुई लॉन्च, जानें इससे जुडी 5 बड़ी बातें

    नोट नकली है या असली अब चुटकियों में चलेगा पता, RBI ने लॉन्च की एप

    फोटो एडिटिंग के लिए ये हैं साल 2017 की बेस्ट iOS और एंड्रायड एप्स