Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung Pay भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके बारे में विस्तार से

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 04:05 PM (IST)

    Samsung Pay एप भारत में लॉन्च कर दिया गया है

    Samsung Pay भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके बारे में विस्तार से

    नई दिल्ली। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म Samsung Pay लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इसे Early Access program के तहत भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह एप सरकारी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस से इंटीग्रेट है। कंपनी के मुताबिक, Samsung Pay से भारत में इकॉनोमी को मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का क्या है कहना?

    कंपनी ने कहा है कि यूपीआई इंटीग्रेशन अभी बीटा फेज में है, जिसे दो हफ्ते के अंदर जारी कर दिया जाएगा। Samsung Pay के लिए यूपीआई आईडी @pingpay है। इसका सीधा मतलब ये है कि अगर कोई यूजर Samsung Pay से पैसा भेजेगा, तो वो सीधे यूपीआई अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। इस एप को एक्सिस बैंक ने स्पॉन्सर किया है। वहीं, कंपनी ने यह बताया है कि जल्द ही सिटीबैंक इस सर्विस के साथ जुड़ जाएगा। यही नहीं, बहुत जल्द क्रेडिट कार्ड भी इस एप को सपोर्ट करेंगे। आपको बता दें कि इस एप में मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन यानि MST सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी ने बताया कि इस एप के जरिए उन सभी आउटलेट पर पेमेंट किया जा सकता है, जो कार्ड-स्वैपिंग प्रक्रिया ऑफर करते हैं।

    किन स्मार्टफोन्स पर Samsung Pay एप करेगी काम?

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 5

    सैमसंग गैलेक्सी एस7

    सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज

    सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज+

    सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016)

    सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016)

    Samsung Pay के लिए भारत ने इन बैंकों के साथ की साझेदारी:

    कंपनी ने उन सभी के साथ साझेदारी की है, जो गेटवेज की तरह काम करते हैं। इनमें वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही भारत में मोबाइल पेमेंट सर्विस के लिए एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीसी बैंक, एसबीआाई और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ साझेदारी की है। अगर क्रेडिट कार्ड की बात हो तो फिलहाल यह एप सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ ही काम करेगा। इसके अलावा पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर भी सैमसंग पे से भुगतान किया जा सकता है।

    यह भी पढ़े, 

    आईफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, जल्द बंद हो जाएंगी करीब दो लाख एप्स

    BHIM एप में किसी तरह की खामी से किया NPCI ने इनकार, एप को बताया बेहद सुरक्षित

    रिलायंस जियो यूजर्स अब पेटीएम से खरीद सकते हैं प्राइम मेंबरशिप, मिलेंगे कई अतिरिक्त फायदे