Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो गेम खेलने का है शौक तो इन 5 गेम्स को करें अपने फोन में डाउनलोड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Nov 2017 12:30 PM (IST)

    अगर आपको भी रेसिंग और एक्शन गेम खेलने का शौक है तो ये गेम्स आपको जरुर पसंद आएंगे

    वीडियो गेम खेलने का है शौक तो इन 5 गेम्स को करें अपने फोन में डाउनलोड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन्स पर अक्सर यूजर्स को एक्शन और रेसिंग गेम्स खेलना पसंद होता है। अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो हम आपको कुछ ऐसे गेम्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो गेम लवर्स को खासा पसंद आ सकते हैं। इन सभी गेम्स में ग्राफिक्स का इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asphalt 8: Airborne:

    यह एंड्रायड के बेस्ट गेम्स में से एक है। इसमें प्लेयर को चार कंट्रोल मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गेम के लिए स्टोरेज ज्यादा चाहिए। इसे अपडेट्स भी बड़े साइज के मिलते हैं। गेम में बहुत सारे एरिएल स्टंट, नॉकडाउन और ड्रिफ्टिंग करने का मौका मिलेगा। इसमें आपके पास कार चुनने के 40 ऑप्शन होंगे।

    Modern Combat:

    यह गेम काफी लोकप्रिय है। इस गेम में मल्टी प्लेयर मोड दिए गए हैं। इस गेम को गेमलोफ्ट (Gameloft) ने बनाया है। इसे एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर के जरिए अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर्स अपने मुताबिक गेम कैरेक्टर को चुन सकते हैं।

    Standoff 2:

    यह एक एक्शन मिशन गेम है। इसमें दिए गए ग्राफिक्स किसी कंप्यूटर गेम से कम नहीं है। इस गेम में अलग-अलग मोड दिए गए हैं। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। गेम लवर्स को यह गेम जरुर पसंद आएगा।

    Injustice 2:

    अगर आप DC कॉमिक्स के प्रशंसक हैं तो आपको यह गेम जरूर पसंद आएगा। इस गेम में इस्तेमाल किए गए ग्राफिक्स बेहतरीन हैं। यह एक एक्शन-पैक्ड फाइटिंग गेम है। इसे भी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

    Traffic Rider:

    यह बेहद ही शानदार गेम है। इसे खेलना बहुत ही आसान है। इसमें कई मोड्स दिए गए हैं। साथ ही यूजर इसमें अपनी मनपसंद बाइक भी चुन सकते हैं। रेसिंग गेम पसंद करने वाले यूजर्स को इसे एक बार जरुर खेलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें:

    अब आईपैड यूजर्स भी कर पाएंगे व्हाट्सएप का इस्तेमाल, जल्द लॉन्च हो सकती है एप

    बच्चों की स्मार्टफोन एक्टिविटी जानने से लेकर प्रेजेंटेशन बनाने तक मदद करेंगी ये 5 एप्स

    विडोंज की ये फ्री एप्स आपके पीसी को देंगी नई लाइफ