पिजन एक्सप्रेस ने delivery boys के लिए लॉन्च की आंगड़िया ऑन मोबाइल एप, व्यवसायी बनाने की ओर अनूठा कदम
पिजन एक्सप्रेस ने delivery boys के लिए 'आंगड़िया' नाम से लॉन्च की है
नई दिल्ली। पिजन एक्सप्रेस कंपनी ने खास delivery boys के लिए एक नई मोबाइल एप लॉन्च की है। कंपनी ने इस एप को 'आंगड़िया' नाम से लॉन्च किया है। यह एप delivery boys को व्यवसायी के रूप में विकसित होने का मौका देगी। Delivery boys इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसपर रजिस्टर कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या है इस एप की खासियत: यह एप न केवल तेज बुकिंग, फास्ट डिलीवरी और ट्रैकिंग प्रणाली को सुनिश्चित करता है, बल्कि क्रॉस नेटवर्क डेवलपमेंट को भी बढ़ावा देता है। इस एप की मदद से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी ऑर्डर बुक कर सकता है। इससे फील्ड एग्जीक्यूटिव डिजिटल रूप से कन्साईनमेन्ट बुक कर सकते हैं और बुक किए गए कन्साईनमेन्ट के तहत Incentive भी पा सकते हैं। यह प्रोडक्ट पिजन एक्सप्रेस का एक्सक्लूसिव है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
इस एप के लांच के मौके पर पिजन एक्सप्रेस के एमडी श्री आनन्द राय ने कहा ‘‘आंगड़िया ऑन मोबाइल के माध्यम से हम ‘उद्यमी’ बनाना चाहते हैं। आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े हर व्यक्ति में उद्यमिता के बीज बोना इसका उद्देश्य है। फील्ड एग्जीक्यूटिव, जो आपूर्ति श्रृंखला का अभिन्न हिस्सा हैं, उनके योगदान को कभी भी महत्व नहीं दिया जाता। आंगड़िया एप, इन एक्जेक्यूटिव्स की भूमिका को पहचानता है और उन्हें उद्यमी बनने में मदद करता है। मेक इन इंडिया के मद्देनजर पेश की गई यह पहल इन कर्मचारियों के लिए आत्मनिर्भरता के मार्ग को प्रशस्त करेगी।’’
कैसे करता है काम: इस एप को उपयोग करना भी बेहद आसान है। इसकी मदद से आसानी से कन्साईनमेन्ट डिलीवर किए जा सकते हैं। इसके लिए केवल sender और receiver का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, गंतव्य के पिन कोड की जरुरत होती है। एप में एक ऑटो रेट कैलकुलेटर भी है, जिसमें उपभोक्ता को गंतव्य का पिनकोड और वजन डालना होता है। भुगतान RTGS, NEFT, कैश या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी किया जा सकता है। बुकिंग की पुष्टि हो जाने पर Sender, Receiver और बुकिंग 'आंगड़िया' को एसएमएस और ईमेल मिलता है। डिलीवरी होने पर भी Sender एवं Receiver को एसएमएस मिलता है। पूरी प्रक्रिया को ऑनलाईन ट्रैक भी किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।