Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब जीमेल एंड्रायड एप से भेज पाएंगे पैसे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 10:00 AM (IST)

    यूजर्स जीमेल एंड्रायड एप में अटैचमेंट बटन पर टैप कर गूगल वॉलेट के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

    अब जीमेल एंड्रायड एप से भेज पाएंगे पैसे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली। गूगल ने जीमेल में एक नया अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के तहत जीमेल के जरिए लेन-देन का फीचर जारी किया है। यह फीचर सबसे पहले वेब पर उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब इसे एंड्रायड पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। यूजर्स जीमेल एंड्रायड एप में अटैचमेंट बटन पर टैप कर गूगल वॉलेट के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं, वेब पर, कंपोज बटन के पास एक छोटा $ आइकन बना है, जिससे पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे भेजे जीमेल से पैसे?

    इसके लिए यूजर को सिर्फ अटैचमेंट आइकन पर टैप करना होगा। यहां यूजर को सेंड मनी का ऑप्शन मिलेगा। आपको बता दें कि इस ऑप्शन से कैश के लिए रिक्वेसट भी भेजी जा सकती है। साथ ही गूगल वॉलेट को डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए रिचार्ज भी किया जा सकता है। जिसके बाद एंड्रायड या वेब यूजर को अटैचमेंट द्वारा पैसे भेजे सकते हैं।

    यह फीचर फिलहाल एंड्रायड में ही उपलब्ध है। यह अपडेट आईओएस में कब तक आएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने फिलहाल नहीं दी है। लेकिन खबरों की मानें तो यह फीचर जल्द आईओएस यूज़र तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा गौर करने वाली बात है कि अभी यह फीचर सिर्फ अमेरिका के यूजर के लिए जारी किया गया है।

    यह भी पढ़े,

    PayTm और Mobikwik के साथ भी काम करेगा सरकारी पेमेंट सिस्टम UPI

    RBI ने अपनी मोबइल एप की लॉन्च, अब स्मार्टफोन पर ही मिलेगी सारी जानकारी

    व्हाट्सएप के Text Status फीचर की हुई वापसी, About नाम से है उपलब्ध