Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ओला और उबर से भी सस्ती टैक्सी सर्विस अगले महीने होगी लॉन्च, जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 01:20 PM (IST)

    कैब ड्राइवर यूनियन 'चालक शक्ति' की तरफ से सेवा कैब नाम की टैक्सी सर्विस एप लॉन्च की जाएगी

    ओला और उबर से भी सस्ती टैक्सी सर्विस अगले महीने होगी लॉन्च, जानिए

    नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कैब सर्विस इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही एक नई कैब सर्विस लॉन्च होने जा रही है। कैब ड्राइवर यूनियन चालक शक्ति की तरफ से सेवा कैब नाम की टैक्सी सर्विस एप लॉन्च की जाएगी। यूनियन की मानें तो यह सर्विस 5000 चालकों के साथ 7 अप्रैल से शुरु कर दी जाएगी। यूनियन ने दावा किया है कि वो ओला और उबर से सस्ती कैब मुहैया कराएंगे। ऐसे में अगर यात्रियों को ओला और उबर की सर्विस महंगी लगती हैं, तो उनके लिए ये ऑप्शन काफी बेहतर है। चालक शक्ति यूनियन ने बताया है कि 17 से 31 मार्च से इस एप से ड्राइवर्स जुड़ना शुरू हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि फरवरी में ओला और उबर के ड्राइवर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। ड्राइवर्स ने मांग की थी कि उन्हें ज्यादा प्रोत्साहन मिले। साथ ही एप के साथ नई कैब्स को जुड़ने से रोका जाए। क्योंकि इससे उनकी बुकिंग्स पर प्रभाव पड़ता है। ड्राइवर्स की मांगों को देखते हुए सेवा कैब एप से जुड़ने वाले ड्राइवर्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सेवा कैब ने ओला-उबर के 27 प्रतिशत के कमीशन के बदले ड्राइवर्स के लिए सिर्फ 700 रुपये महीने की राशि तय की है। इससे ज्यादा से ज्यादा पैसा ड्राइवर्स बचा पाएंगे। फिलहाल सेवा कैब की दरों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी दर ओला-उबर से सस्ती होगी।

    यह भी पढ़े,

    अब जीमेल एंड्रायड एप से भेज पाएंगे पैसे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    PayTm और Mobikwik के साथ भी काम करेगा सरकारी पेमेंट सिस्टम UPI

    RBI ने अपनी मोबइल एप की लॉन्च, अब स्मार्टफोन पर ही मिलेगी सारी जानकारी