Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    व्हाट्सएप में पाई गई यह बड़ी कमी, पढ़े जा रहे हैं आपके Private व्हाट्सएप मैसेज

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 11:30 AM (IST)

    चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी एक सिक्योरिटी फर्म है। चेक प्वाइंट ने टेलिग्राम और व्हाट्सएप को पिछले हफ्ते इस बात की जानकारी दे दी है

    व्हाट्सएप में पाई गई यह बड़ी कमी, पढ़े जा रहे हैं आपके Private व्हाट्सएप मैसेज

    नई दिल्ली। चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी ने व्हाट्सएप और टेलिग्राम मैसेजिंग एप्स में एक ऐसी कमी ढूंढी है, जिससे हैकर्स इन एप्स को आसानी से हैक कर सकते हैं। चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी एक सिक्योरिटी फर्म है। चेक प्वाइंट ने टेलिग्राम और व्हाट्सएप को पिछले हफ्ते इस बात की जानकारी दे दी है। चेक प्वाइंट ने यह साफ किया है कि इससे सैकड़ों यूजर्स के मैसेजिंग अकाउंट को खतरा है। साथ ही चेक प्वाइंट ने यह भी बताया है कि जो यूजर्स मोबाइल से इन एप्स को इस्तेमाल करते हैं, उनसे ज्यादा उन लोगों के अकाउंट को खतरा है, जो कंप्यूटर के वेब ब्राउजर्स से इनका इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक प्वाइंट के प्रोडक्ट हेड ओडेड वानूनू ने कहा, "इस कमी के जरिए हैकर्स सैकड़ों व्हाट्सएप वेब और टेलीग्राम वेब यूजर्स का डाटा चुराया जा सकता है। हैकर केवल एक फोटो भेजकर यूजर के अकाउंट पर पूरी तरह कंट्रोल कर सकता है। इसमें यूजर्स के मैसेज, फोटोज, वीडियोज आदि चुराए जा सकते हैं।" इस फर्म के मुताबिक, इन मैसेजिंग एप्स में सुरक्षा की कमी के कारण ये संभव हो गया है कि हैकर्स किसी डिजिटल इमेज के साथ malicious code भेजकर मात्र उस फोटो पर क्लिक होने पर निजी जानकारी चुरा सकते हैं।

    आपको बता दें कि व्हाट्सएप और टेलिग्राम एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे केवल मैसेज भेजने वाले और उसे रीसीव करने वाले यूजर्स ही मैसेज पढ़ सकते हैं। इस फर्म के अनुसार, इन एप्स में प्राइवेसी का एक दुष्प्रभाव भी है। जो इस अंतर को बताने में असमर्थ है कि मैसेज भी malicious code है या नहीं।

    यह भी पढ़े,

    ओला और उबर से भी सस्ती टैक्सी सर्विस अगले महीने होगी लॉन्च, जानिए

    अब जीमेल एंड्रायड एप से भेज पाएंगे पैसे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    PayTm और Mobikwik के साथ भी काम करेगा सरकारी पेमेंट सिस्टम UPI