Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैकी वीडियो को फिक्स करने आया नया एप

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 Aug 2014 04:49 PM (IST)

    अगर आपने साइकिल सवारी या किसी चढ़ाई की कोई शैकी यानी कि कांपती हुई या फटी हुई वीडियो बनायी है और वीडियो की हालत देख निराश हो रहे तो अब निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि एक नया एप आया है जो आपकी इस हिलती हुई व फटी वीडियो को फिक्स कर देगा।

    Hero Image

    लंदन। अगर आपने साइकिल सवारी या किसी चढ़ाई की कोई शैकी यानी कि कांपती हुई या फटी हुई वीडियो बनायी है और वीडियो की हालत देख निराश हो रहे तो अब निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि एक नया एप आया है जो आपकी इस हिलती हुई व फटी वीडियो को फिक्स कर देगा। यह नया सॉफ्टवेयर, आपके द्वारा बनाए गए वीडियो फुटेज को परख कर उनके अनुसार नये फ्रेम्स निर्मित करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गोप्रो' जैसे वियरेबल कैमरे से भी ऐसा किया जा सकता है पर नॉर्मल स्पीड में काफी धीमी और बोरिंग अनुभव देता है और स्पीड बढ़ाने पर यह देखने योग्य नहीं रहता।

    इमेज-स्टेबलाइजेशन सॉफ्टवेयर पहले से मौजूद है पर ऐसे प्रोग्राम्स ने भी कुछ बेहतर प्रदर्शन नहीं किया।

    इस मुश्किल का हल निकालने आया है नया सॉफ्टवेयर 'हाइपरलैप्स'। इसे जोहानस कोफ, माइकल कोह्न व रिचर्ड ने विकसित किया है। यह एप तीन चरणों में फुटेज को फिक्स करने का काम करता है।

    पढ़ें: अब 2जी नेटवर्क से भी मुफ्त इंटरनेट कॉल

    पढ़ें: आपका मार्गदर्शन करने आया नया एप