Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपका मार्गदर्शन करने आया नया 'एप'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 09 Aug 2014 01:36 PM (IST)

    हमारी सुविधाओं के लिए नित्य नए एप्स विकसित हो रहे हैं। ऐसे में एक नया एप 'स्केचफैक्टर' आया है जो आपको असुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोकेगा यानि आपको उचित दिशा-निर्देश दे मार्गदर्शन करेगा। यह एप न्यूयार्क के यूजर्स के लिए आइट्यून्स एप पर लांच किया गया है।

    Hero Image

    न्यूयार्क। हमारी सुविधाओं के लिए नित्य नए एप्स विकसित हो रहे हैं। ऐसे में एक नया एप 'स्केचफैक्टर' आया है जो आपको असुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोकेगा यानि आपको उचित दिशा-निर्देश दे मार्गदर्शन करेगा। यह एप न्यूयार्क के यूजर्स के लिए आइट्यून्स एप पर लांच किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एप यूजर के फीडबैक के अनुसार नक्शे पर दिशा-निर्देश उपलब्ध कराएगा साथ ही यूजर इसपर रूट्स के बारे में टिप्स भी शेयर कर सकते हैं जैसे उन्होंने कौन सा रूट चुना, क्यों चुना व इसमें क्या सुविधाएं या मुश्किलें हैं आदि।

    इस एप का इस्तेमाल कोई भी, कहीं भी, किसी समय कर सकता है। इसे एलिसन मैकगुरे व डेनियल हेरिंगटन ने विकसित किया है।

    पढ़ें: डाउनलोड कर लें फेसबुक की नई मैसेंजर एप्लीकेशन

    पढ़ें: व्हाट्सएप पर चढ़ा देशभक्ति का रंग