नए साल पर दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्री में करें कॉल
आप बेफ्रिक होकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्री में कॉल करके इस नए साल का जश्न मनाएं, इसके लिए हम बता रहे हैं कुछ बेस्ट फ्री कॉलिंग एप्स

नया साल आने में बस चंद घंटे बचे हैं और आपने भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस नए साल को मनाने की प्लानिंग कर ही ली होगी, लेकिन जो प्रियजन दूर हैं उन्हें तो कॉल पर ही बधाई देनी होगी, लेकिन नेटवर्क ऑपरेटर्स की दोगुनी कॉल रेट आपके इस नए साल के मजे को किरकिरा न कर दें और आप बेफ्रिक होकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्री में कॉल करके इस नए साल का जश्न मनाएं, इसके लिए हम बता रहे हैं कुछ बेस्ट फ्री कॉलिंग एप्स:
पढ़े: इन एप्स के जरिए कहीं भी छिपे कैमरा को अपने स्मार्टफोन से करें डिटेक्ट
1.बॉस रिवोल्यूशन: विंडोज, एंड्रायड आदि स्मार्टफोंस पर इस्तेमाल होने वाला यह एप इंटरनेशनल कॉल व मैसेज की सुविधा देता हैं। इस एप का यूज करके यूजर्स स्मार्टफोन व कंप्यूटर द्वारा फ्री में चैट कर सकते हैं और इंटरनेशनल कॉल पर लो कोस्ट मैसेज की भी सुविधा का फायदा उठा सकते है।
2.निंबजः यह एप वायस कालिंग वो भी सस्ती इंटरनेशनल कॉल की सुविधा देता है। यह एप एंड्रायड, आइओएस आदि ओएस पर चलता है।यह मैसेंजर डेस्कटॉप, लैपटॉप, कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
3.लाइनः आप इस एप का इस्तेमाल करके वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, मैसेज कर सकते है फिर चाहे आप आइफोन, एंड्रायड, विंडोज, ब्लैकबेरी, नोकिया आदि मोबाइल व कंप्यूटर यूजर्स ही क्यो न हो। इसपर 10,000 से अधिक आकर्षक व मजेदार स्टीकर्स व इमोटिकोंस उपलब्ध हैं। इसपर अकाउंट बनाने के बाद फेवरेस्ट अस्सिटेंट, सेलेब्रेटी व टीवी शो आदि से संबंधित न्यूज भी देख सकते हैं। लाइन एप आपको शेक ऑप्शन भी उपलब्ध करवाता है।
पढ़े: यह एप बेहतर म्युजिक प्लेयर के साथ देगा आपके फोन को सुरक्षा
4.व्हाट्स एपः यह सबसे लोकप्रिय एप है, जो हर आयु वर्ग के यूजर्स द्वारा यूज किया जाता है। यह एप फ्री वॉयस कॉलिंग, वॉयस मैसेज,वीडियो, फोटोज भेजने की सुविधा मुहैया कराता है। आइफोन, एंड्रायड, ब्लैकबेरी व विंडोज इत्यादि स्मार्टफोन्स यूजर्स इस एप का आसानी से फायदा उठा सकते हैं।
5.वाइबरः आइओएस व एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला यह एप यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग, मैसेज, फोटो, वीडियो व लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। इस एप में यूजर्स को डूडल, स्टीकर्स व इमोटिकोंस फीचर्स भी उपलब्ध कराएं गए हैं।
6.वीचैटः स्मार्टफोन यूजर्स के बीच फेमस यह एप यूजर्स को फ्री कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, वॉयस मैसेज, ग्रुप चैट, मैसेज व शेक सुविधा भी देता है। शेक फीचर से आप अपने आसपास के लोगों से जुड़ जाते हैं। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, जर्मन, अरेबिक, स्पैनिश, चाइनीज व रशियन आदि भाषाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पढ़े: फ्री में अपने व्हाट्स एप, फेसबुक या किसी भी एप को कर सकेंगे लॉक
7. गूगल हैंगआउटः युवाओं में लोकप्रिय हैंगआउट एप से वॉयस टॉक, मैसेज, ग्रुप वॉयस टॉक, फोटो शेयरिंग, वॉयस मैसेज, वीडियो आदि आसानी से भेजी जा सकती हैं। यह एप आपको अपनी पसंदानुसार अपने दोस्तों से बात करने की सुविधा देता हैं। हैंगआउट को एंड्रायड/आइओएस, मोबाइल, कंप्यूटर व लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।