यह एप बेहतर म्युजिक प्लेयर के साथ देगा आपके फोन को सुरक्षा
आपको अपनी एंड्रायड डिवाइस के लिए अगर बेहतर म्युजिक प्लेयर की तलाश है तो आप डेडबीफ प्लेयर डाउनलोड करके म्युजिक एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस एप की खासियत है आसान उपयोग और बेहतर क्वालिटी का म्युजिक और फोन की सुरक्षा

कहते हैं म्युजिक इंसान के तनाव दूर करने के लिए सबसे अच्छी थेरेपी है। शायद ही कोई हो जिसे म्युजिक पसंद न हो। आप जब स्मार्टफोन खरीदते हैं तो कुछ और उसमें चाहें न चाहें लेकिन म्युजिक प्लेयर शानदार हो यह ख्वाहिश रहती ही है। आपको अपनी एंड्रायड डिवाइस के लिए अगर बेहतर म्युजिक प्लेयर की तलाश है तो आप डेडबीफ प्लेयर डाउनलोड करके म्युजिक एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस एप की खासियत है आसान उपयोग और बेहतर क्वालिटी का म्युजिक, इतना ही नहीं इसमें ढ़ेर सारे विकल्प भी उपलब्ध है।
पढ़ें: यह बैटरी आपके फोन को मात्र 7 सेकेंड में करेगी फुल चार्ज!
डेडबीफ प्लेयर में गाने को आप एल्बम, म्युजिक और तारीख के हिसाब से भी शॉर्ट कर सकते हैं। वहीं गाने के बारे में सभी जानकारियां जान सकते हैं जैसे- किस एल्बम का है, किसने गाया है, म्युजिक कंपोजर और फाइल साइज आदि। वहीं डीडबीफ एप्लीकेशन में सर्च का ऑप्शन दिया गया है और आप ऑनलाइन गाने सर्च कर सकते हैं।
इस एप में आप आम म्युजिक प्लेयर की तरह अपना प्लेलिस्ट बना सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन में बाएं से दाएं स्वाइप करना है और वहां प्ले लिस्ट का ऑप्शन मिल जाएगा। एड प्ले लिस्ट का बटन आपको सामने दिखाई देगा और उस पर क्लिक कर आप अपना फोल्डर बना सकते हैं, इतना ही नहीं प्ले लिस्ट में गाने एड करने के लिए नीचे एक फोल्डर का विकल्प दिया होता है। उसे क्लिक करते ही फाइल मैनेजर ओपेन हो जाता है और वहां से आप एक-एक कर या एक साथ सभी गाने एड कर सकते हैं।
पढ़ें: नए साल की छुट्टियां कर रहे हैं प्लान तो बहुत काम आएंगे ये 4 एप्स
आप चाहे तो गानों को शफल और रीवर्स ऑल भी कर सकते हैं, इसके लिए ऑप्शन उपलब्ध है। इस एप की खास बात यह है कि आप अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं और उसमें ढेर सारे प्रीसेट सेव कर सकते हैं। इस काम के लिए इसमें इक्वाइलाइजर सेटिंग भी दी गइ है। यह विकल्प फोन की सेटिंग में उपलब्ध है। इस एप में इतने फायदेमंद टूल हैं कि उनकी हेल्प से आप फोन को सिक्योर भी बना सकते हैं।
पढ़ें: वोडाफोन का तोहफा, फ्री में करें ‘माय वोडाफोन एप’ का उपयोग
आप चाहे तो गानों को शफल और रीवर्स ऑल भी कर सकते हैं, इसके लिए ऑप्शन उपलब्ध है। इस एप की खास बात यह है कि आप अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं और उसमें ढेर सारे प्रीसेट सेव कर सकते हैं। इस काम के लिए इसमें इक्वाइलाइजर सेटिंग भी दी गइ है। यह विकल्प फोन की सेटिंग में उपलब्ध है। इस एप में इतने फायदेमंद टूल हैं कि उनकी हेल्प से आप फोन को सिक्योर भी बना सकते हैं।

बिग बॉस हाउस से बिना शूट किए गुस्से में निकले सनी देओल!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।