Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल की छुट्टियां कर रहे हैं प्लान तो बहुत काम आएंगे ये 4 एप्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2015 12:05 PM (IST)

    नए साल की छुट्टियों में अगर आप भी कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपकी प्लानिंग को और सरल बनाने के लिए हम कुछ ऐसे एप्स लाएं हैं जो आपके बहुत काम आएंगे

    Hero Image

    नए साल की छुट्टियों में अगर आप भी कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपकी प्लानिंग को और सरल बनाने के लिए हम कुछ ऐसे एप्स लाएं हैं जो आपके बहुत काम आएंगे और इनका आपके स्मार्टफोन में होना आपकी नए साल की ट्रिप को खुशनुमा और सुविधाजनक बना देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.Trip Planner
    कहीं भी जाने से पहले उस ट्रिप को प्लान करना खासा सिरदर्द होता है लेकिन ट्रिप प्लानर एप इसमें आपकी बहुत हेल्प कर सकता है। बस अपनी ट्रैवल कन्फर्मेशन को ट्रिप प्लानर पर शेयर करें और यह आपकी प्लान की जा रही हर ट्रिप के लिए एक बड़ा सा ट्रैवल ब्योरा तैयार कर देगा। यह एप वेदर अपडेट्स, लोकल मैप्स और डायरेक्शंस जैसी चीजों की भी सूचना देता है। आप अपने ट्रैवल प्लान को गूगल कैलेंडर या आउटलुक पर भी सिंक कर सकते हैं यानि इस एप से आपकी पूरी ट्रिप का प्लान ऑटोमैटिक हो सकता है।

    पढ़े: वोडाफोन का तोहफा फ्री में करें 'माय वोडाफोन एप' का उपयोग

    2.Mi Flight
    आपकी ट्रैवल ट्रिप के लिए यह एक बेहतर एप है। अगर आप एयरपोर्ट तक आसानी से सफर करना चाहते हैं तो यह बहुत काम आएगा। एमआइ फ्लाइट एप एयरपोर्ट टर्मिनल मैप्स और इंटरनैशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट रूट्स भी बताता है क्योंकि इसमें एक इंटीट्यूटिव इंटरफेस है, जो क्राउड सोर्स्ड अपडेट्स देता है।


    3.Hotel Tonight
    आप कहीं भी घूमने जाएं रहने की प्रॉपर तैयारी होना जरूरी है। इसके लिए कोई होटल या रिजॉर्ट तो बुक करेंगे ही। होटल टुनाइट आपको बढिय़ा कीमत पर होटल्स बुक करने में मदद देता है। इससे केवल 10 सेकंड में होटल बुक हो जाता है। इतना ही नहीं 24&7 कस्टमर सपोर्ट के साथ यह ऐसा एप है, जो आपके लिए बड़ा सहारा साबित होता है।

    पढ़े: इन 5 सिंपल एप से आपका एंड्रायड फोन हो जाएगा और भी स्मार्ट

    4.Food Spoting
    फूड स्पॉटिंग एप एप से आपको रेस्टोरेंट्स की एक विजुअल गाइड मिल जाती है, जो अल्फाबेट, कैटेगरी, रैंक और नेबरहुड के हिसाब से ऑप्शंस देती है। यह एप आपको डिशेज को बुकमार्क करने और आपकी मनपसंद डिशेज को ट्रैक करने की सुविधा देता है। साथ ही, आप डिशेज को वोट भी दे सकते हैं यानि शहर भले ही नया हो इस एप की मदद से आप बोरिंग डिशेज पर पैसा खर्च करने से बच जाएंगे।