Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 एप्स से आपका सिंपल एंड्रायड स्मार्टफोन हो जाएगा और स्मार्ट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2015 01:10 PM (IST)

    स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाने में और उसकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में उनके फीचर्स व एप्स प्रमुख हैं। चलिए आज हम आपको बता देते हैं ऐसे ही 5 बेहतरीन एप्स

    Hero Image

    स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाने में और उसकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में उनके फीचर्स व एप्स प्रमुख हैं। चलिए आज हम आपको बता देते हैं ऐसे ही 5 बेहतरीन एप्स

    1.जूस डिफेंडर- इस एप से आप एप, नेटवर्क, डिस्प्ले, वाइफाइ, यूजर इंटरफेस आदि के यूज में बैटरी के इस्तेमाल को निश्चित कर सकते हैं। अतः इससे आप स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं। साथ ही यह आपको वीकेंड व वीक डे यूज प्रीसेट आदि फीचर्स भी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: आपके क्रिसमस और नए साल को रोमांचक बना देंगे ये 3 एप्स

    2. फिल्पबोर्ड - इस एप से आप अपने स्मार्टफोन को किसी बेहतरीन मैगजीन में बदल सकते हैं। एप में जाकर मनपंसद समाचार-पत्र/पत्रिका स्लेट करके पढ़ सकते हैं। इसमें आपको ट्विटर, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया वेबसाइटों का विकल्प भी मिलता है। इसका यूजर इंटरफेस न्यूजपेपर्स/मैगजीन की जानकारी व पृष्ठ बदलने वाली एक किताब के रूप में प्रस्तुत करता है।

    3. MX Player – यह आपके एंड्रायड मोबाइल के लिए यह एक बेहतरीन वीडियो प्लेयर है। इसमें आप वीडियो देखने का बेहतरीन मजा उठा सकते हैं। यह सभी प्रकार के वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको पिंच टू जूम, ब्राइटनेस, सबटाइटेल, स्क्रॉल, चाइल्ड लॉक आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।

    4.गाना- 3जी पर बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाले इस ऑडियो स्ट्रीमिंग एप में आपको विश्व, बॉलीवुड व हॉलीवुड की टॉप टेन प्लेलिस्ट तैयार मिलती है। साथ ही किसी विशेष गाने को सर्च करके सुन सकते है। अपनी प्ले लिस्ट बना सकते हैं। दिल को बेहद छू लेने वाले गीत को ‘गाना' एप से ही सीधे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

    पढ़े: व्हाट्स एप में जल्दी आएगा वीडियो कॉलिंग फीचर

    5. ट्रू कॉलर यह एप- इस एप से इसमें नाम अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करने पर उससे संबंधित जानकारी मिल जाती है। इसे डाउनलोड कर जहां आप एक ओर फेक कॉल व मार्केटिंग कॉल्स से बच सकते हैं तो वहीं वक्त-बेवक्त परेशान करने वाले अनजाने मोबाइल नंबर की कॉल के बारे में पहले से ही जान भी सकते हैं। यह कॉलर का नाम व लोकेशन बताता है और इतना ही नहीं आपके व्हाट्स एप, जीमेल सरीखे अन्य एप के लिए एप लॉक की सुविधा भी देता है।