आपके क्रिसमस और नए साल को रोमांचक बना देंगे ये 3 एप्स
क्रिसमस डे आ ही गया है। आपने भी भरपूर तैयारी कर ली होगी क्योंकि क्रिसमस के आने के साथ ही न्यू इयर ने भी आने की आहट दे दी है, लेकिन इससे पहले की आप आगे बढ़े, हम आपकी तैयारियों में रौनक लगाने के लिए बता रहे हैं कुछ एप्स

क्रिसमस डे आ ही गया है। आपने भी भरपूर तैयारी कर ली होगी क्योंकि क्रिसमस के आने के साथ ही न्यू इयर ने भी आने की आहट दे दी है, लेकिन इससे पहले की आप आगे बढ़े, हम आपकी तैयारियों में रौनक लगाने के लिए बता रहे हैं कुछ एप्स:
पढ़े: यूं ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएंगे आपके भेजे मैसेज और फोटो
1.सैंटा का नॉटी और नाइज स्कैनर
आप जानना चाहते हैं कि सैंटा की ओर से गिफ्ट किसे मिलना चाहिए? तो सैंटा स्कैनर को ट्राइ करें। फिर चाहे बच्चों की बात हो या आपके सहकर्मियों की, आप सभी को सैंटा क्लाउज के ‘naughty or nice’ स्कैनर के साथ सरप्राइज कर सकते हैं। आप इससे कुछ बेहतर और क्लियर तस्वीरें और क्रिसमस की आवाजें जैसे- होहोहहो और जिंगल बना सकते हैं और क्रिसमस प्रैंक प्लान कर सकते हैं। यह एंड्रायड के लिए उपलब्ध है।
2.पार्टी की तैयारी होगा आसान
किसी भी पार्टी के लिए सबसे थकाने वाला काम क्या है? इंवाइट बनाना और भेजना। Invitd – Invitations टेक्स्ट के द्वारा आपके सभी इवेंट्स की देखभाल करेगा। इस एप से आप RSVPs को मैनेज कर सकते हैं और इससे दोस्तों को भेजे गए इंवाइट्स का फॉलो अप भी ले सकते हैं। Invitd में आप लोगों का रिस्पॉन्स जल्दी से पा सकते हैं और यह भी ट्रैक कर सकते हैं कि लोगों ने रियल टाइम में आपके इंविटेशन को खोला था या नहीं। यह एप एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
पढ़े: फ्री में बढ़ाएं अपने फोन की बैटरी लाइफ, अपनाएं ये 3 एंड्रायड एप्स
3.मास्टर शेफ बनें
खाना किसी भी पार्टी की जान है। इसको आर्गेनाइज करने के लिए घबराएं नहीं। अब आप रेसिपिज को मैनेज कर सकते हैं, मेन्यु को क्रिएट कर सकते हैं, खाने को प्लान कर सकते हैं, रेसिपिज को शेयर कर सकते हैं।यह सब काम आप Pepper plate से कर सकते हैं। अपने घर की पार्टी के लिए फेवरेट ऑनलाइन रेसिपी प्लान कर सकते हैं और डिनर पार्टी व होलिडे मील के लिए भी रेसिपी कंबाइन कर सकते हैं। यह एंड्रायड और विंडोज के लिए उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।