Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री में अपने व्हाट्स एप, फेसबुक या किसी भी एप को कर सकेंगे लॉक

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2015 02:31 PM (IST)

    आप ऑफिस में सीट पर अपना फोन छोड़ गए और पीछे से फोन बजने लगा और किसी ने फोन उठाने के साथ ही फोन की गैलरी देख ली तो आप क्या करेंगे? दरअसल ऐसे खतरे हमेशा बने रहते हैं, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने एप्स पर लॉक लगाएं

    Hero Image

    आपका स्मार्टफोन आपकी प्राइवेसी का सबसे सेंसटिव जरिया है, जहां से कोई भी आपके बारे में निजी जानकारियां चुरा सकता है, जान सकता है। अब अगर आपके दोस्त ने आपसे कॉल के लिए फोन मांगा और साथ ही आपके एप्स भी चेक कर लिए तो क्या करेंगे? आप ऑफिस में सीट पर अपना फोन छोड़ गए और पीछे से फोन बजने लगा और किसी ने फोन उठाने के साथ ही आपके फोन की गैलरी देख ली तो आप क्या करेंगे? दरअसल ऐसे खतरे हमेशा बने रहते हैं, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने एप्स पर लॉक लगाएं, ताकि कोई भी आपकी निजी जानकारी को देख न सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: यह एप बेहतर म्युजिक प्लेयर के साथ देगा आपके फोन को सुरक्षा

    आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आया है App Lock. एंड्रायड के लिए यह बेहतर एप्स में से एक है। इस एप के द्वारा आप अपने एसएमएस, कॉन्टैक्ट्स, जीमेल, फेसबुक, गैलरी, मार्केट, सेटिंग, कॉल्स, व्हाट्स एप या किसी भी एप को लॉक कर सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को सुनिश्चित कर सकते हैं। यह एप तस्वीरों और वीडियो को छिपाने में सक्षम है और आपके सभी एप का कंट्रोल पूरी तरह आपके हाथ में रहता है। इस एप की खासियत है कि जिन फोटोज और वीडियोज को आप दूसरों से छिपाएंगे उन्हें खुद जब चाहे देख सकते हैं यानि फोटोज और वीडियोज का एक्सेस पूरी तरह से सिर्फ आपके हाथ में होगा। आप एक सिंपल से पिन पैड की सहायता से अपने सभी एप्स को लॉक कर सकते हैं।

    आप App Lock से अपने किसी भी एप को लॉक करने के लिए विभिन्न पैटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- पासवर्ड, पैटर्न, पिन इत्यादि। इतना ही नहीं आप चाहे तो इसके ऑटोमेटिक लॉक फीचर का प्रयोग करके टाइम सेट कर सकते हैं और उसी समय आपका मनचाहा एप लॉक हो जाएगा, इतना ही नहीं आप सेट की गई लोकेशन पर ऑटोमेटिक लॉक भी लगा सकते हैं। प्रोफाइल फीचर के साथ लॉक कभी भी चेंज कर सकते हैं। आपका वाइ,ब्लूटूथ, 3जी/4जी डाटा इसके लॉक स्विच फीचर के साथ सेफ रह सकता है।

    पढ़े: यह बैटरी आपके फोन को मात्र 7 सेकेंड में करेगी फुल चार्ज!

    इस एप को एक बार डाउनलोड करने के बाद बेफ्रिक होकर अपना स्मार्टफोन दोस्तों, सहकर्मियों या बच्चों को दे सकते हैं क्योंकि बच्चों द्वारा सेटिंग चेंज करने का डर नहीं होगा और न ही किसी दोस्त या सहकर्मी द्वारा आपके एप्स चेक किए जाने की टेंशन। आपके सभी प्राइवेट एप एकदम सुरक्षित रहेंगे।

    गूगल प्ले स्टोर पर यह फ्री में उपलब्ध है।