गूगल ने रोलआउट किया प्ले स्टोर का नया अपडेट, एप्पल स्टोर का भी बदला लुक
यूजर्स के अनुभव को दोगुना करने के लिए गूगल ने एक नया अपडेट किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर एप का नया अपडेट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी के UI में बदलाव होने के बाद से यह चौथा अपडेट है। गूगल प्ले स्टोर का लेटेस्ट वर्जन 8.2.56 है। गूगल ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कुछ ही दिनों में यह हर यूजर को प्राप्त हो जाएगा। वहीं, यूजर्स इसकी एपीके फाइल भी डाउनोड कर सकते हैं।
इसे बड़ा अपडेट नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसमें कोई भी विजुअल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसके अलावा माना जा रहा है कि इस अपडेट के जरिए एप में कुछ बदलाव किए जाएंगे और बग्स को भी फिक्स किया जाएगा। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इसमें सिक्योरिटी सेफगार्ड को भी अपडेट किया जाएगा।
एप्पल स्टोर में भी आया बड़ा बदलाव:
iOS 11 अपडेट के बाद एप्पल स्टोर का लुक भी पूरी तरह बदल गया है। इसमें नीचे की तरफ Today, Games, Apps, Updates और Search का ऑप्शन दिया गया है। Today में आपको गेम्स समेत कई अलग-अलग कैटेगरी की एप मिल जाएंगी। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि Games कैटेगरी को सिर्फ गेम्स एप के लिए ही बनाया गया है। यहां आपको हर तरीके के गेम्स मिल जाएंगे। इसके अलावा Updates सेक्शन में आपके फोन में मौजूदा एप्स के लेटेस्ट अपडेट मौजूद होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।