स्मार्टफोन अनलॉक करने के अलावा भी फिंगरप्रिंट स्कैनर से किए जा सकते हैं 12 काम
फिंगरप्रिंट स्कैनर से केवल फोन अनलॉक ही नहीं बल्कि कई अन्य काम भी किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करनी होगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होता है। यह फीचर केवल फोन को अनलॉक करने के लिए ही नहीं बल्कि कई अन्य कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर से फोन को अनलॉक करना, सेल्फी लेना या स्क्रीनशॉट लेने जैसे 12 काम किए जा सकते हैं।
इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से Fingerprint quick action एप डाउनलोड करनी है। यह 1 MB की फ्री एप है। साथ ही इसका इंटरफेस भी काफी आसान है। तो चलिए आपको इस एप को इस्तेमाल करने का प्रोसेस बता दें।
कैसे करें एप का इस्तेमाल?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Fingerprint quick action एप का डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। यहां कुछ नियम व शर्तें दी गई होंगी। इन्हें Ok कर दें।
- इसके बाद इनेबल फिंगरप्रिंट क्विक एक्शन का विकल्प दिया गया होगा। इसे ऑन करें। आपको एक पॉप अप विंडो दिखाई देगी, इसमें ok पर टैप करें और एक्सेसेबिलिटी में जाकर एप को ऑन कर दें।
- इसके बाद एप ओपन करें। यहां आपको non exposed mode settings पर टैप करना है। अगर auto retry ऑन नहीं है तो राइट पर टिक कर दें।
- अब बैक आएं और respond to enrolled fingerprints only पर टैप करें। इसके बाद single tap action ऑप्शन पर टैप करें।
- यहां आपके सामने 12 ऑप्शन्स दिए गए होंगे। इनमें से आप किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके जरिए आपको फिंगरप्रिंट सेंसर पर सिंगल टैप कर अपने चुने हुए काम को आसानी से कर पाएंगे।
- अगर आपने स्क्रीनशॉट सेलेक्ट किया है तो जैसे ही आप फिंगरप्रिंट पर सिंगल टैप करेंगे स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।