Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप से जुड़ेंगी कंपनियां और उनका बिजनेस, ग्राहकों तक होगी सीधी पहुंच

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 01:30 PM (IST)

    मैट स्टेनफील्ड की मानें तो भारत इस प्लेटफॉर्म पर अहम भूमिका निभाएगा। खबरों की मानें तो व्हाट्सएप इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन का इस्तेमाल नहीं करेगा

    Hero Image
    व्हाट्सएप से जुड़ेंगी कंपनियां और उनका बिजनेस, ग्राहकों तक होगी सीधी पहुंच

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सएप छोटे और बड़े व्यापारियों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनियां, बिजनेस के लिए अपने ग्राहकों से आसानी से जुड़ पाएंगी। व्हाट्सएप ने कहा है कि इस प्लेटफॉर्म की भारत में काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस बात की जानकारी व्हाट्सएप के प्रवक्ता मैट स्टेनफील्ड ने दी है। मैट स्टेनफील्ड की मानें तो भारत इस प्लेटफॉर्म पर अहम भूमिका निभाएगा। खबरों की मानें तो व्हाट्सएप इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन का इस्तेमाल नहीं करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टोन ने कहा था, 'छोटे और मध्यमवर्गीय बिजनेस के लिए भी व्हाट्सएप होगा। एक ऐसी जगह जहां पर कर्मचारी कम मगर उपभोक्ता ज्यादा होंगे। यह अपने आप में एक अलग ही लक्ष्य है।' आपको बता दें कि व्हाट्सएप के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। यहां लगभग 20 करोड़ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

    वहीं, इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, व्हाट्सएप भारत में डिजिटल वॉलेट के बढ़ते चलन को देखकर डिजिटल पेमेंट सेक्टर में आने के बारे में सोच रहा है। व्हाट्सएप UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है, जो डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बनाया जा रहा है। सुनने में आ रहा है कि ये फीचर इस साल के आखिरी तक लॉन्च हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    रिलायंस दे रही 1 महीने तक फ्री मूवी देखने का मौका, रीलॉन्च किया BigFlix

    Bhim एप की रेफरल बोनस स्कीम का कैसे करें इस्तेमाल, कमाएं 25000 रुपये प्रति महीना तक

    Google ने बनाया अनोखा एप, घर बैठे जा सकेंगे दुनिया की कोई भी जगह