Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने बनाया अनोखा एप, घर बैठे जा सकेंगे दुनिया की कोई भी जगह

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 06:02 PM (IST)

    गूगल अर्थ VR के नए फीचर का इस्तेमाल करके लोग अपनी मनपसंद जगह चुन सकते हैं

    Google ने बनाया अनोखा एप, घर बैठे जा सकेंगे दुनिया की कोई भी जगह

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अब घर बैठे-बैठे आप दुनिया की तमाम मशहूर जगहों को ना सिर्फ देख सकते हैं बल्कि वहां पर मौजूद होने का अहसास भी कर सकते हैं। इस अनूठे अहसास को पाने के लिए जरूरत है तो बस वीआर हेडसेट्स की। जी हाँ, गूगल अर्थ वर्चुअल रियलिटी में एक ऐसा नया फीचर आया है जिसके द्वारा यूजर VR हेडसेट के माध्यम से वहां भी होने का एहसास कर सकते हैं जहां वो मौजूद ना भी हों। कंपनी ने यह दावा किया है कि इसके जरिये आप 3D में उड़ने का अनुभव कर सकते है। गूगल अर्थ VR के नए फीचर का इस्तेमाल करके लोग अपनी मनपसंद जगह चुन सकते हैं, लेकिन उसके लिए यूजर उस स्थान का पता या नाम जानते हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल अर्थ VR के प्रोडक्ट मैनेजर ने एक ब्लॉग में कहा है कि, लोग उन स्थानों के बारे में जानने के लिए ज्यादा इच्छुक होते है, जो जगह उनकी मनपसंद होती हैं। फिर चाहे वह बचपन का घर हो या छुट्टी मनाने का पसंदीदा स्थान।

    किम ने बताया, इसके लिए यूजर को उस स्थान का नाम डालना होगा जिसकी वो 3D हेडसेट के जरिये सैर करना चाहते हैं। गूगल अर्थ VR पर उपलब्ध 27 चुनिंदा स्थानों पर भी जा सकते हैं। इनमें अर्जेंटीना का पेरीतो मोरेनो और दक्षिण अफ्रीका का टेबल माउंटेन शामिल है।

    यह भी पढ़ें:

    ट्रेन की सीट से लेकर खाने तक की जानकारी देगी HindRail एप, जानिए

    क्रिकेट के हैं शौकीन तो अपने स्मार्टफोन पर ही उठाएं इन 10 Free गेम्स का मजा

    आपके एंड्रायड स्मार्टफोन में छुपे राज का नहीं हो पाएगा खुलासा, यह 5 बेहतरीन एप लॉकर करेंगे मदद