Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर किस से और क्या बातें कर रहे हैं छुपाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये ट्रिक

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Oct 2017 12:42 PM (IST)

    चाहते की आपकी निजी चैट कोई और ना पढ़ें तो अपनाएं ये ट्रिक

    व्हाट्सएप पर किस से और क्या बातें कर रहे हैं छुपाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये ट्रिक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। व्हाट्सएप चैटिंग करने का सबसे बड़ा विकल्प बन चुका है। ऐसे में इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप में सभी की कुछ ऐसी पर्सनल चैट होती है, जिसे हम किसी को भी दिखाना नहीं चाहते। लोग अपनी चैट को निजी रखना पसंद भी करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं की आपकी चैट पर्सनल रहे और कोई उसे ना पढ़े तो उसे हाइड करने के लिए आसान सी ट्रिक मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी व्हाट्सएप चैट को हाइड करने के लिए आपको किसी नई एप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इन ट्रिक्स से आप किसी भी चैट को हाइड कर सकते हैं। व्हाट्सएप में खुद ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं। इनमें से एक फीचर तो कई यूजर्स को पता भी होगा।

    अधिकतर व्हाट्सएप यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को इस डर से डिलीट कर देते हैं की कोई उसे पढ़ ना लें।

    पर लोगों से अपनी निजी चैट बिना डिलीट किए भी छुपाई जा सकती है। और दोबारा उसे नार्मल चैट में वापस भी लाया जा सकता है।

    क्या है ट्रिक:

    • किसी भी चैट को हाइड करने के लिए सेटिंग्स में जा कर चैट में जाएं।
    • यहां Archive All Chats का विकल्प दिखाई देगा।
    • इस विकल्प पर टैप करते ही आपकी पूरी चैट हाइड हो जाएगी।
    • चैट को वापस लाने के लिए दोबारा सेटिंग्स में जा कर Unarchive All Chats पर टैप कर दें।
    • इसके अलावा आईओएस यूजर्स चैट को स्वैप कर के Archive पर टैप कर के सीधा चैट को हाइड कर सकते हैं।

    ट्रिक 2:

    चैट हाइड करने का एक तरीका और है। आप जिस चैट को हाइड करना चाहते हैं उस पर टैप करें। इसमें तीन डॉट के पास वाले विकल्प पर टैप करते ही चैट हाइड हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें:

    कौन सी एप सबसे ज्यादा कर रही है आपके फोन की बैटरी की खपत, ऐसे करें पता

    इन तीन एप्स के जरिए अपने स्मार्टफोन से करें जंक फाइल्स रिमूव

    व्हाट्सएप के लेटेस्ट अपडेट में आ सकता है ग्रुप वॉयस कॉलिंग फीचर 

    comedy show banner
    comedy show banner