आईओएस के लिए गूगल का नया एप
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल कुछ नया लेकर आयी है। खबर है कि गूगल द्वारा खासतौर पर आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए एक नई एप 'गूगल न्यूज एंड वेदर' लांच की गई है।

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल कुछ नया लेकर आयी है। खबर है कि गूगल द्वारा खासतौर पर आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए एक नई एप 'गूगल न्यूज एंड वेदर' लांच की गई है।
यह खास एप एपल के आईओएस वर्जन के इस्तेमाल से चलेगी व यूजर को दुनिया भर की खबरों व मौसम का हाल जानने में मदद करेगी। इस एप को आप एपल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल न्यूज एंड वेदर 10एमबी के साइज की है और यह सभी आईओएस डिवाइस जिनमें आईओएस का 7.0 वर्जन हो उसे सपोर्ट करेगी। इस एप को आईफोन6 व आईफोन6 प्लस को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है।
इस एप को चलाने के लिए आपके आईओएस डिवाइस में गूगल के ई-मेल अकाउंट 'जीमेल' से साइन-इन किया जाना जरूरी है क्योंकि इसके बिना यह एप काम नहीं करेगी।
गूगल की यह एप कंपनी ने इससे पहले भी एंड्रायड डिवाइस के लिए लांच कर चुकी है, जिसे हाल ही में अगस्त के महीने में नए व बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इस एप को चलाना काफी आसान है और यह आपको हर तरह की जानकारियों से जोड़े रखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।