Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईओएस के लिए गूगल का नया एप

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 Oct 2014 04:02 PM (IST)

    दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल कुछ नया लेकर आयी है। खबर है कि गूगल द्वारा खासतौर पर आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए एक नई एप 'गूगल न्यूज एंड वेदर' लांच की गई है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल कुछ नया लेकर आयी है। खबर है कि गूगल द्वारा खासतौर पर आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए एक नई एप 'गूगल न्यूज एंड वेदर' लांच की गई है।

    यह खास एप एपल के आईओएस वर्जन के इस्तेमाल से चलेगी व यूजर को दुनिया भर की खबरों व मौसम का हाल जानने में मदद करेगी। इस एप को आप एपल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल न्यूज एंड वेदर 10एमबी के साइज की है और यह सभी आईओएस डिवाइस जिनमें आईओएस का 7.0 वर्जन हो उसे सपोर्ट करेगी। इस एप को आईफोन6 व आईफोन6 प्लस को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप को चलाने के लिए आपके आईओएस डिवाइस में गूगल के ई-मेल अकाउंट 'जीमेल' से साइन-इन किया जाना जरूरी है क्योंकि इसके बिना यह एप काम नहीं करेगी।

    गूगल की यह एप कंपनी ने इससे पहले भी एंड्रायड डिवाइस के लिए लांच कर चुकी है, जिसे हाल ही में अगस्त के महीने में नए व बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इस एप को चलाना काफी आसान है और यह आपको हर तरह की जानकारियों से जोड़े रखेगी।

    पढ़ें: व्हाट्सएप को टक्कर देगा गूगल का आने वाला नया मैसेंजर एप

    पढ़ें: लाजवाब एप जो आपके बिजनेस में करेंगे आपकी मदद