Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस एक मिस्ड कॉल और आपका मोबाइल हो जाएगा रीचार्ज

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2015 02:33 PM (IST)

    अब आपको अपना मोबाइल रीचार्ज कराने के लिए किसी आउटलेट पर या फिर ऑनलाइन जाने की जरूरत नहीं, बस एक मिस्ड कॉल दें और अपने मनचाहें अमाउंट का रीचार्ज मोबाइल के लिए करवा लें

    अब आपको अपना मोबाइल रीचार्ज कराने के लिए किसी आउटलेट पर या फिर ऑनलाइन जाने की जरूरत नहीं, बस एक मिस्ड कॉल दें और अपने मनचाहें अमाउंट का रीचार्ज मोबाइल के लिए करवा लें।

    दरअसल प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नई सर्विस शुरू की है, इसके तहत ग्राहकों को मिस्ड कॉल पर रीचार्ज की सुविधा दी जाएगी। पूरी दुनिया में यह अपनी तरह की पहली और अनोखी सर्विस है।

    पढ़े: 5नए लुभावने फीचर्स के साथ Yahoo messenger का नया वर्जन हुआ लांच

    एचडीएफसी बैंक के वह उपभोक्ता जो एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड है, वह एसएमएस भेजकर यह सर्विस एक्टिवेट करा सकते है। वैसे 50 रुपये के रीचार्ज अमाउंट के लिए यह सर्विस खुद लागू हो जाएगी। अगर उपभोक्ता 50 की जगह किसी दूसरे अमाउंट का रीचार्ज चाहता है तो वह एक मैसेज भेजकर ऐसा करवा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत एचडीएफसी के डिजिटल बैंकिंग हेड नितिन चुग ने कहा कि “इस सर्विस को एक्टिवेट कराने के लिए उपभोक्ताओं को एक टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा और सर्विस एक्टिव होने के बाद उपभोक्ताओं को अपना पसंदीदा रीचार्ज अमाउंट मैसेज करना होगा, फिर मिस्ड कॉल करनी होगी और तब उनके मोबाइल में उनका पसंदीदा रीचार्ज अमाउंट भेज दिया जाएगा”

    पढ़े: बस एक मिस्ड कॉल और आपका मोबाइल हो जाएगा रीचार्ज

    उपभोक्ता अपने फोन में रीचार्ज कराने के बाद अपने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के नबंर पर भी मिस्ड कॉल के द्वारा रीचार्ज करवा सकता है।

    गौरतलब है कि यह सुविधा केवल एचडीएफसी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।