Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फ्रीडम एप' मुहैया कराएगा सुरक्षित 'इंटरनेट सर्फ'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Jul 2014 02:46 PM (IST)

    सिक्योरिटी सॉल्यूशन फर्म एफ-सिक्योर ने एक मोबाइल एप्लीकेशन 'फ्रीडम एप' लांच किया इससे बिना नाम जाहिर किए कोई भी इंटरनेट सर्फ कर सकता है और काफी आसानी से। यह एप, साइबर जासूसी व इस तरह के खतरों से बचाव का अच्छा तरीका है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सिक्योरिटी सॉल्यूशन फर्म एफ-सिक्योर ने एक मोबाइल एप्लीकेशन 'फ्रीडम एप' लांच किया इससे बिना नाम जाहिर किए कोई भी इंटरनेट सर्फ कर सकता है और काफी आसानी से।

    कंपनी का दावा है कि यह एप आइपी एड्रेस व लोकेशन को भी छिपा सकता है। यह एप, साइबर जासूसी व इस तरह के खतरों से बचाव का अच्छा तरीका है।

    जब आप इंटरनेट से जुड़ते हैं, उस वक्त आपका डिवाइस यूनिक आइपी एड्रेस उपयोग करता है। लेकिन यह नया एप 'फ्रीडम' आपके आइपी को छिपा सकता है और एफ-सिक्योर क्लाउड के तहत सुरक्षित आप अनाम हो गुप्त रूप से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफ-सिक्योर कंट्री मैनेजर (इंडिया व सार्क) अमित नाथ ने कहा,'इस नए एप सभी कीमती वस्तुएं यानि आइपी से लेकर लोकेशन तक छिपा रहेगा।'

    यूजर्स के ट्रैफिक या यूजर का नाम, कांटैक्ट डिटेल सभी एफ-सिक्योर लॉग नहीं करेगा।

    अमित नाथ ने कहा,'कनेक्शन की सुरक्षा के साथ, कहीं भी जाने पर सरकारी अधिकारी और नियमित यूजर गुप्त रूप से इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं। वाइ-फाइ के उपयोग के समय भी यूजर का ट्रैफिक कोड में रहेगा जिससे कोई भी कम्यूनिकेशन को कोई निकाल नहीं सकता।'

    इसके साथ ही यह एप वायरस प्रोटेक्शन और ब्राउजिंग प्रोटेक्शन भी मुहैया कराएगा।

    पढ़ें: सेलीब्रिटी के लिए फेसबुक लेकर आया नया एप 'मेंशंस'

    पढ़ें: एप देगा 'बेबी केयर' के टिप्स