Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलीब्रिटी के लिए फेसबुक लेकर आया नया एप 'मेंशंस'

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 03:54 PM (IST)

    सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने सेलिब्रिटीज के लिए नया एप 'मेंशंस' लांच किया है। इस एप की मदद से वे अपना पब्लिक फिगर पेज को मैनेज कर सकते हैं। फेसबुक ने कहा, 'हम एक नया फेसबुक क्रियेटिव लैब्स एप, फेसबुक मेंशन लाए हैं जो पब्लिक फिगर्स को उनके प्रशंसकों से बातचीत करना आसान बना देगा।'

    Hero Image

    वाशिंगटन। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने सेलिब्रिटीज के लिए नया एप 'मेंशंस' लांच किया है। इस एप की मदद से वे अपना पब्लिक फिगर पेज को मैनेज कर सकते हैं।

    फेसबुक ने कहा, 'हम एक नया फेसबुक क्रियेटिव लैब्स एप, फेसबुक मेंशन लाए हैं जो पब्लिक फिगर्स को उनके प्रशंसकों से बातचीत करना आसान बना देगा।' साथ ही सेलिब्रिटी अपने अकाउंट वैसे पोस्ट्स भी देख पाएंगे जो उनसे संबंधित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप के जरिए एक्टर्स, एथलीट्स, म्यूजिशियंस और अन्य सेलिब्रिटी अपने प्रशंसकों से बात कर सकेंगे, संदेशों का जवाब दे सकेंगे, लाइव चैट में हिस्सा ले सकेंगे और बिना न्यूज फीड, क्विज व एड को देखे पोस्ट अपडेट भी आसानी से कर सकेंगे।

    यह 'मेंशंस' एप फिलहाल अमेरिकी आइओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वे इसे एपल के एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    पढ़ें: सोशल साइट है, पर्सनल प्लेटफार्म नहीं

    पढ़ें: फेसबुक के बिना 99 दिन बिताने की चुनौती