फेसबुक के बिना 99 दिन बिताने की चुनौती
बिना फेसबुक के आप कितने दिन बिता सकते हैं? एक हफ्ता? एक महीना? या 99 दिन? एक डच ऐड एजेंसी लोगों से यही सवाल पूछ रही है। एजेंसी ने अपने इस अभियान को '99 डेज ऑफ फ्रीडम' (आजादी के 99 दिन) की संज्ञा दी है। एजेंसी ने लोगों को 99 दिनों तक फेसबुक से दूर रहने और फिर अपना अनुभव साझा करने के लिए कह
नई दिल्ली। बिना फेसबुक के आप कितने दिन बिता सकते हैं? एक हफ्ता? एक महीना? या 99 दिन? एक डच ऐड एजेंसी लोगों से यही सवाल पूछ रही है। एजेंसी ने अपने इस अभियान को '99 डेज ऑफ फ्रीडम' (आजादी के 99 दिन) की संज्ञा दी है।
एजेंसी ने लोगों को 99 दिनों तक फेसबुक से दूर रहने और फिर अपना अनुभव साझा करने के लिए कहा है। फेसबुक द्वारा लोगों के अकाउंट पर साझा की गई भावनाओं को एक स्टडी के लिए इस्तेमाल किए जाने की खबरें आने के बाद चारों ओर से ऐसे अभियानों ने जोर पकड़ा है। शुरुआत में लोगों ने इसे मजाक की तरह लिया, लेकिन फिर इससे जुड़ने वाले लोगों की तादाद बढ़ने लगी।
एजेंसी जस्ट के आर्ट डायरेक्टर मेरिन स्ट्राथोफ ने कहा, 'आपस में चर्चा के दौरान हमें बेहद अनोखी बात का अंदाजा लगा। फेसबुक के साथ ज्यादातर लोगों का रिश्ता बड़ा जटिल है। कोई खुद का ज्यादा वक्त यहां बरबाद हो जाने से दुखी है तो कोई बेवजह की फोटो में टैग किए जाने की वजह से। कुल मिलाकर बड़ी तादाद में लोगों में नकारात्मक प्रतिक्रिया है इसको लेकर। ऐसे में हमारे मन में ख्याल आया कि क्यों न ये पूछा जाए कि बिना फेसबुक रहना उन्होंने कैसा अनुभव देता है।' इसी के बाद इस अभियान की शुरुआत हुई। अब तक 17,000 लोग इससे जुड़ चुके हैं। अब इससे जुड़ने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे जुड़ने के लिए लोगों को अभियान का लोगो डाउनलोड करके अपना अंतिम पोस्ट करना होता है। इसके बाद 33, 66 और 99 दिनों पर उन्हें हैप्पीनेस सर्वे में भाग लेना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।