Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन कीबोर्ड के बैकग्राउंड से हो चुके हैं बोर, इन एप्स की मदद से बदलें सब कुछ

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 15 Mar 2018 11:35 AM (IST)

    इन एप्स की मदद से यूजर अपने कीबोर्ड में पर्सनल फोटो लगा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स 1200 से ज्यादा इंमोंजी और स्टीकर्स का मजा उठा सकते हैं।

    स्मार्टफोन कीबोर्ड के बैकग्राउंड से हो चुके हैं बोर, इन एप्स की मदद से बदलें सब कुछ

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। किसी भी मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण फीचर उसका कीबोर्ड होता है। हम जितना टाइम स्मार्टफोन पर बिताते हैं, उसका ज्यादातर समय टाइप करते हुए बीतता है। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन के कीबोर्ड का बैकग्राउंड सही नहीं है, तो इसका असर आपके आंखों पर भी पड़ता है। रात में या फिर कम रौशनी में कीबोर्ड पर टाइप करना तभी आसान लगता है, जब आपके कीबोर्ड का बैकग्राउंड कलर आपके आंखों के मुताबिक हो। ऐसे में अगर आपको अपने कीबोर्ड का बैकग्राउंड पसंद नहीं आ रहा है या फिर एक ही बैकग्राउंड को देख-देख कर आप बोर हो चुके हैं, तो आपको इन 2 एप्स को इस्तेमाल करना चाहिए। इन एप्स की मदद से आप अपने कीबोर्ड का बैकग्राउंड से लेकर उसका थीम तक बदल सकते हैं, तो डालते हैं इन एप्स पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TouchPal Keyboard- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप एप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। एप को अबतक 5 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। प्ले स्टोर पर एप को 4.3 रेटिंग मिली है। एप को 14 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है।

    फीचर्स

    • एप में 1000 से ज्यादा कलरफुल थीम्स हैं।
    • एप में 1,000 से ज्यादा इमोंजी, स्टीकर्स, जीआईएफ शामिल हैं।
    • कीबोड में डिक्शनरी शामिल है।
    • कीबोर्ड में कई भाषाएं दी गई हैं।
    • यूजर्स कीबोर्ड के बैकग्राउंड में अपनी पर्सनल फोटो भी सेट कर सकते हैं।
    • कीबोर्ड में कट, कॉपी और पेस्ट के अलग से बटन दिए गए है।
    • एप सजेशन और स्वाइप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Xploree AI keyboard- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप एप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। एप को अबतक 10 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। प्ले स्टोर पर एप को 4.4 रेटिंग मिली है। एप को 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है।

    फीचर्स

    • एप में 1200 से ज्यादा इमोंजी और स्टीकर्स दिए गए है।
    • एप की मदद से यूजर अपने कीबोर्ड का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
    • कीबोर्ड 150 से ज्यादा वैश्विक और 28 इंडिक भाषा को स्पोर्ट करता है।
    • कीबोर्ड में सजेशन और स्वाइप फीचर्स शामिल हैं।

    यह भी पढें:

    8000 रुपए सस्ता हुआ ओपो F3, जानिए सैमसंग समेत किन फोन्स ने घटाए दाम

    भारत की सड़कों के लिए गूगल मैप में आया नया फीचर, हर लोकेशन की मिलेगी सटीक जानकारी

    Vu ‘Official Android TV’ सीरीज भारत में लॉन्च, शाओमी मी टीवी से होगा मुकाबला