Move to Jagran APP

8000 रुपए सस्ता हुआ ओपो F3, जानिए सैमसंग समेत किन फोन्स ने घटाए दाम

ओपो F3 के अलावा सैमसंग, नोकिया, वीवो और इंफीनिक्स के स्मार्टफोन्स को भी प्राइस कट मिला है।

By Shridhar MishraEdited By: Wed, 14 Mar 2018 12:20 PM (IST)
8000 रुपए सस्ता हुआ ओपो F3, जानिए सैमसंग समेत किन फोन्स ने घटाए दाम
8000 रुपए सस्ता हुआ ओपो F3, जानिए सैमसंग समेत किन फोन्स ने घटाए दाम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारी यह खबर आपके काम की है। हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से स्मार्टफोन्स हाल फिलहाल में सस्ते हुए हैं। ऐसे में आप अपनी पसंद का फोन खुद चुन सकते हैं। आइए डालते हैं उन स्मार्टफोन्स पर एक नजर जिनकी कीमतों में भारी कटौती हुई है।

ओपो एफ 3: चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने ओपो F3 स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये की कटौती की है। लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 19,990 रुपए थी। ओप्पो एफ3 को करीब 8000 रुपए का प्राइस कट मिला है। फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 11,990 रुपए में खरीद सकते हैं।

ओपो F3 के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

  • डिस्प्ले: फोन में 5.3 इंच का फुलएचडी टीएफटी 2.5डी कर्व डिस्प्ले दिया गया है।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस 1.5GHz मीडियाटेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा लगा है।

सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रो: सैमसंग का यह फोन 2000 रुपये सस्ता हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत 18900 रुपये थी। कटौती के बाद अब यह फोन 16900 रुपये में मिल रहा है।

इंफीनिक्स नोट 4: इस फोन में 1000 रुपये की कटौती की गई है। बता दें, अब तक इस फोन की कीमत 8999 रुपये थी। कटौती के बाद अब यह फोन 7999 रुपये में मिल रहा है।

वीवो Y53: वीवो का यह फोन 500 रुपये सस्ता हुआ है। फोन की कीमत पहले 8990 रुपये थी। कटौती के बाद इस फोन की कीमत 8499 रुपये हो गई है।

सैमसंग J7 मैक्स: सैमसंग के इस फोन की असल कीमत 14900 रुपये है। यह फोन 3000 रुपये सस्ता हुआ है। अब यह फोन 11900 रुपये में मिल रहा है।

वीवो V7+: वीवो के इस फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन की कीमत पहले 21990 रुपये थी। अब इस फोन की कीमत 19990 रुपये रह गई है।

इंफीनिक्स जीरो 5: इंफीनिक्स का यह फोन 2000 रुपये सस्ता हुआ है। अब यह फोन 15999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन पहले 17999 रुपये में उपलब्ध था।

नोकिया 6: इस फोन की पहले की कीमत 14900 रुपये थी। फोन की कीमत में 1500 रुपये की कमी की गई है। अब यह फोन 13499 रुपये में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:

5 कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है नोकिया 9, लेनेवो S5 के फीचर्स हुए लीक

व्हॉट्सएप के इन 5 खुफिया फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप, बड़े काम हैं ये तरीके

फोन चलाना अब और होगा आसान, बस जान लें इन शॉर्टकट्स के बारे में