फोन के साथ नहीं खोएगा आपका कीमती डाटा
फोन गुम हो जाने पर दुख तो जायज है, फोन तो दोबारा खरीदा भी जा सकता है पर जो डाटा उसमें थे वो हमारे पास लौट कर नहीं आ सकते और इसका मलाल हमेशा रहता है। पर अब एक ऐसा एप है जो आपके पुराने फोन के गुम हो जाने पर भी आपके डाटा को सुरक्षित रखेगा।

नई दिल्ली। फोन गुम हो जाने पर दुख तो जायज है, फोन तो दोबारा खरीदा भी जा सकता है पर जो डाटा उसमें थे वो हमारे पास लौट कर नहीं आ सकते और इसका मलाल हमेशा रहता है। पर अब एक ऐसा एप है जो आपके पुराने फोन के गुम हो जाने पर भी आपके डाटा को सुरक्षित रखेगा।
इस एप का नाम 'पिक अवे' है और यह स्मार्टफोन के सभी कंटेंट को 'द क्लाउड' [ इंटरनेट से चलने वाला स्टोरेज सिस्टम है] पर तुरंत अपलोड कर लेता है। यह नया फीचर वर्किंग ब्राउजर को कैमरा इंटरफेस की जगह दे देता है।
एप के को-डेवलपर पेडराम अफशार ले बताया, 'हमने यूजर्स की सुविधा के लिए ऐसा किया है ताकि उनके मन से यह डर दूर हो जाए कि जो तस्वीरें या वीडियो वो ले रहे हैं वो डिलीट हो जाए।'
क्लाउड पर तस्वीरें अपलोड करने के बाद इन डाटा के प्रति यूजर निश्चिंत हो जाएंगे, क्योंकि यह नया एप इन्हें हमेशा के लिए संभाल कर रखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।