Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विंडोज फोन पर पाएं अपडेटेड ट्विटर एप

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jul 2014 04:06 PM (IST)

    विंडोज डिवाइस पर ट्विटर इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। पिछली बार किए गए बदलाव के ठीक सात महीने बाद ही ट्विटर कंपनी ने विंडोज एप्लीकेशन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस अपडेट की मदद से विंडोज डिवाइस पर ट्विटर चलाने वाले यूजर्स को एप के फीचर्स में खास बदलाव देखने को मिलेगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। विंडोज डिवाइस पर ट्विटर इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। पिछली बार किए गए बदलाव के ठीक सात महीने बाद ही ट्विटर कंपनी ने विंडोज एप्लीकेशन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस अपडेट की मदद से विंडोज डिवाइस पर ट्विटर चलाने वाले यूजर्स को एप के फीचर्स में खास बदलाव देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट करने के बाद 4 एमबी की ट्विटर एप में आपको मेन स्क्रीन पर ही बड़े- बड़े नेवीगेशन आइकन दिखेंगे। इसके अलावा 'रिप्लाई', 'रीट्वीट' व 'फेवरेट' इंटरफेस में भी बदलाव किए गए हैं जिसकी मदद से आप सीधे अपनी टाइमलाइन से ही ये सब प्रतिक्रियाएं कर सकेंगे।

    ट्विटर पर शेयर की जाने वाली तस्वीरों को शेयर करने का व देखने का तरीका भी बदला गया है। इस अपडेट के बाद अगर आप किसी पोस्ट की तस्वीर देखना चाहते हैं तो आपको उस पोस्ट पर दिए गए लिंक को खोलने की जरूरत नहीं होगी बल्कि तस्वीर पर क्लिक करते ही तस्वीर आसानी से खुल जाएगी। इसके अलावा आप इस एप पर ही एक से ज्यादा तस्वीरें एक बार में अपलोड कर सकेंगे।

    गौरतलब है कि अभी तक 'जिफ' फॉर्मेट की तस्वीरों को इस अपडेट में शामिल नहीं किया गया है जबकि कंपनी द्वारा इस बात कि घोषणा की गई थी कि ट्विटर एप पर जल्द ही जिफ इमेज फॉर्मेट को शामिल किया जाएगा।

    पढ़ें: राष्ट्रपति भी ट्वीटर पर

    पढ़ें: सोशल नेटवर्किंग की लत से छुटकारा दिलाता है डिजिटल डिटॉक्स