खास आई पैड के लिए याहू ने अपडेट की एप्लीकेशन
इंटरनेट जगत में ई-मेलिंग की सुविधा देने वाली प्रसिद्ध साइट याहू का नाम तो आपने सुना ही होगा। सालों से आपको कंप्यूटर और अब तो मोबाइल पर भी एप्लीकेशन के जरिए सेवा प्रदान करने वाली याहू इस जगत की बेहतरीन कंपनियों में से एक है। आप को बता दें कि याहू की आईओएस पर चलने वाली मोबाइल एप पर आप वेब सर्च, स्पोर्टस स्कोर, वेदर इंफ

इंटरनेट जगत में ई-मेलिंग की सुविधा देने वाली प्रसिद्ध साइट याहू का नाम तो आपने सुना ही होगा। सालों से आपको कंप्यूटर और अब तो मोबाइल पर भी एप्लीकेशन के जरिए सेवा प्रदान करने वाली याहू इस जगत की बेहतरीन कंपनियों में से एक है।
आप को बता दें कि याहू की आईओएस पर चलने वाली मोबाइल एप पर आप वेब सर्च, स्पोर्टस स्कोर, वेदर इंफोर्मेशन, न्यूज, आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। खबर है कि हाल ही में कंपनी ने इस एप का अपडेटेड वर्जन निकाला है जिस को खासतौर पर आई पैड के लिए ही बनाया गया है।
आई पैड पर चलने वाली याहू एप की मदद से आप किसी भी डिजिटल मैगजीन को पढ़ सकते हैं जैसे कि याहू फूड, याहू ब्यूटी, याहू मूवीज, याहू टेक व याहू ट्रेवल। यह सभी डिजिटल मैगजीन आप स्क्रीन पर उपलब्ध पैनल से पढ़ सकते हैं। इन मैगजीन को और भी दिलचस्प बनाने के लिए याहू ने संपादकिय भाग में प्रसिद्ध कलाकार जूलिया बेनब्रिज, डेविड पॉज, जोश वॉल्क व बॉबी ब्राउन की आवाजें भी डाली हैं।
इसके अलावा आपको एप पर एक 'टूडे' ऑप्शन भी उपलब्ध होगा जिसे क्लिक करने पर आप दिनभर की सभी खबरों के बारे में जान सकेंगे।
याहू की इस अपडेटेड वर्जन वाली एप्लीकेशन को आप अमेरिका में किसी एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एप जल्द ही बाकी देशों में भी आएगी।
पढ़े: स्काइप जल्द ही ला रहा है विभिन्न भाषाओं में बात करने की सुविधा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।