स्काइप जल्द ही ला रहा है विभिन्न भाषाओं में बात करने की सुविधा
वॉयस कॉल के लिए प्रसिद्ध एप्लीकेशन स्काइप में अब एक और बेहतर विशेषता जुड़ गई है जो आपको एक अलग अनुभव प्रदान करने में सक्षम साबित होगी। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में स्काइप एप में स्पीच-टू-स्पीच ट्रांसलेट करने की सुविधा को लांच किया है जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा में वीडियो व वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं।

नई दिल्ली। वॉयस कॉल के लिए प्रसिद्ध एप्लीकेशन स्काइप में अब एक और बेहतर विशेषता जुड़ गई है जो आपको एक अलग अनुभव प्रदान करने में सक्षम साबित होगी। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में स्काइप एप में स्पीच-टू-स्पीच ट्रांसलेट करने की सुविधा को लांच किया है जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा में वीडियो व वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं।
अब तक वीडियो व वॉयस कॉल की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध एप स्काइप में अब आप विभिन्न भाषाओं में बात करने का भी अनुभव ले सकेंगे। इस नई विशेषता को लांच करते हुए माइक्रोसॉफ्ट में स्काइप के मुखिया गुरदीप सिंह ने लोगों को इस सुविधा का एक नमूना भी दिखाया जिसमें उन्होंने अंग्रेजी से जर्मनी और फिर जर्मनी से अंग्रेजी भाषा में बात की।
कंपनी से मिली सूचना के अनुसार स्काइप में आपको यह नई सुविधा साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी। आप को बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की शोध लैब में पिछले काफी समय से इस स्पीच-टू-स्पीच तकनीक पर काम चल रहा था। स्काइप के इस फीचर में माइक्रोसॉफ्ट की वही भाषा की तकनीक इस्तेमाल की गई है जो कंपनी के विंडोज 8.1 के कोरटाना निजी सहायक में इस्तेमाल की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।