10 साल का हो गया आपका 'स्काइप'
एक दौर वो भी था जब इनकमिंग के भी पैसे लगा करते थे, ऐसे में आउटगोइंग की बात तो भूल ही जाइए। लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया वैसे-वैसे कॉल्स करने और सुनने की दिशा में उल्लेखनीय परिवर्तन होने लगे। परिवर्तन होते-होते आज हालात ऐसे हैं कि आउटगोइंग कॉल्स के तो पैसे लगना कब से बंद हो गए थे लेकिन अब इंटरनेट कनेक्शन के साथ आप म

एक दौर वो भी था जब इनकमिंग के भी पैसे लगा करते थे, ऐसे में आउटगोइंग की बात तो भूल ही जाइए। लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया वैसे-वैसे कॉल्स करने और सुनने की दिशा में उल्लेखनीय परिवर्तन होने लगे। परिवर्तन होते-होते आज हालात ऐसे हैं कि आउटगोइंग कॉल्स के तो पैसे लगना कब से बंद हो गए थे लेकिन अब इंटरनेट कनेक्शन के साथ आप मुफ्त में कॉल्स भी कर सकते हैं। लाइन, स्काइप आदि जैसे सॉफ्टवेयर के जरिए आप ना सिर्फ मुफ्त में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को संदेश भेज सकते हैं बल्कि अपना फोन बैलेंस कटवाए बिना दूर बैठे लोगों से बात भी कर सकते हैं।
स्काइप इन सब में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है और हम आपको बता दें कि स्काइप सॉफ्टवेयर आज दस वर्ष पूरे कर चुका है यानि आज आपके स्काइप की दसवीं वर्षगांठ है। चलिए इस मौके पर हम आपको स्काइप से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो शायद आपको ना पता हों-
1. आज से 10 साल पहले अगस्त 2003 में स्काइप को दो व्यवस्यायियों, डेनमार्क के जानुस फिरिस और स्वीडन के निकलस जेनस्ट्रोम, द्वारा लॉंच किया गया था।
2. आज की तारीख में स्काइप के पास 299 मीलियन यूजर उपलब्ध हैं।
3. स्काइप के 299 मीलियन यूजर स्काइप से प्रतिदिन 2 मिलियन कॉल करते हैं।
4. स्काइप का प्रयोग करने वाले लोगों में 52 प्रतिशत यूजर पुरुष और 48 प्रतिशत यूजर महिलाएं हैं।
5. स्काइप से की जाने वाली करीब 42 प्रतिशत कॉल्स वीडियो कॉल्स होती हैं।
6. स्काइप आपको 35 भाषाओं में उपलब्ध है।
7. अगर आपको लगता है कि स्काइप का प्रयोग सिर्फ इंसान ही करते हैं तो यह जानना आपके लिए आवश्यक है कि टेक्सास (अमेरिका) के एक चिड़ियाघर में दो वनमानुषों ने दूसरे चिड़ियाघर में रहने वाले वनमानुषों से बात करने का रिकॉर्ड कायम किया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।