Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड पर उपलब्ध इन 5 बेस्ट फ्री रेसिंग गेम्स को नहीं खेला तो क्या खेला

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 07:00 PM (IST)

    रेसिंग गेम्स के शौकीन यूजर्स के लिए आज हम 5 ऐसे दमदार गेम्स की जानकारी लाएं हैं, जो आपको गेमिंग का एक बेहतर और अलग अनुभव देंगे

    एंड्रायड पर उपलब्ध इन 5 बेस्ट फ्री रेसिंग गेम्स को नहीं खेला तो क्या खेला

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स ऐसे भी होंगे, जिन्हें गेम्स खेलना बेहद पसंद होगा। रेसिंग गेम्स के शौकीन यूजर्स के लिए आज हम 5 ऐसे दमदार गेम्स की जानकारी लाएं हैं, जो आपको गेमिंग का एक बेहतर और अलग अनुभव देंगे। यह सभी गेम्स गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध हैं। ये गेम यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन गेम्स की लिस्ट हमने गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध यूजर्स की रेटिंग के आधार पर बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- Real Racing 3:

    यह एक हाई-क्वालिटी और थोड़ा हैवी गेम है। इस गेम में आपको प्रॉपर रेसिंग ट्रैक मिलेगा। इस गेम को खेलने पर आपको बेहतरीन अनुभव होगा।

    2- Need For Speed: No Limits:

    यह गेम कंप्यूटर समेत मोबाइल डिवाइसेस पर भी उपलब्ध है। हालांकि, मोबाइल में इसका वर्जन कंप्यूटर के मुकाबले थोड़ा आसान है। यह एक ग्राफिक इंटेंसिव रेसिंग गेम है।

    3- Traffic Rider:

    यह बेहद ही शानदार गेम है। इसे खेलना बहुत ही आसान है। इसमें कई मोड्स दिए गए हैं। साथ ही यूजर इसमें अपनी मनपसंद बाइक भी चुन सकते हैं। रेसिंग गेम पसंद करने वाले यूजर्स को इसे एक बार जरुर खेलना चाहिए।

    4- Asphalt 8: Airborne:

    यह एंड्रायड के बेस्ट गेम्स में से एक है। इसमें प्लेयर को चार कंट्रोल मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गेम के लिए स्टोरेज ज्यादा चाहिए। इसे अपडेट्स भी बड़े साइज के मिलते हैं। गेम में बहुत सारे एरिएल स्टंट, नॉकडाउन और ड्रिफ्टिंग करने का मौका मिलेगा। इसमें आपके पास कार चुनने के 40 ऑप्शन होंगे।

    5- CSR Racing Classics:

    यह एक बहुत लोकप्रिय गेम है। CSR Racing का यह क्लासिक सिक्वल है। इसमें यूजर्स को कई कठिनाइयां मिलेंगी। इसमें भी आप अपने मुताबिक कार चुन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    रिलायंस दे रही 1 महीने तक फ्री मूवी देखने का मौका, रीलॉन्च किया BigFlix

    Bhim एप की रेफरल बोनस स्कीम का कैसे करें इस्तेमाल, कमाएं 25000 रुपये प्रति महीना तक

    Google ने बनाया अनोखा एप, घर बैठे जा सकेंगे दुनिया की कोई भी जगह